सोनीपत: कुंडली स्थित पावर हाउस में पोल पर बिजली ठीक करने के दौरान अचानक से बिजली लाइन शुरू कर दी गई और बिजली पोल पर लाइन ठीक करने का काम कर रहे अतुल नाम के एक कर्मचारी की करंट लगने से मौत (sonipat lineman death) हो गई. जिसके शव को बिजली कर्मचारी आनन-फानन में लेकर सोनीपत के सामान्य अस्पताल में पहुंचे. हादसे की सूचना मिलने के बाद सोनीपत कुंडली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई.
हालांकि परिजनों ने बिजली विभाग के अधिकारियों पर लापरवाही के गंभीर आरोप लगाए तो बिजली विभाग के एसडीओ सतीश कुमार ने भी माना किसी न किसी स्तर पर लापरवाही हुई है जिसकी जांच की जाएगी. दरअसल, शनिवार को सोनीपत सिविल हॉस्पिटल में उस समय तनातनी का माहौल बन गया जब कुंडली पावर हाउस में डीसी रेट पर कार्यरत लाइनमैन अतुल कुमार के शव को लेकर विभाग के कर्मचारी पहुंचे और उसके शव को रखकर वापस चले गए.
जैसे ही अतुल के परिजनों को मौत की सूचना मिली तो वे सिविल हॉस्पिटल पहुंचे और वहां से विभाग के अधिकारियों को नदारद पाया. जिसके बाद उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया. परिजनों को शांत कराने सोनीपत पुलिस और विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. बता दें कि सोनीपत के गांव भूरी का रहने वाला 34 वर्षीय युवक अतुल डीसी रेट पर लाइनमैन के पद पर पावर हाउस में कार्यरत था. आज दोपहर को वह बिजली ठीक करने पोल पर चढ़ा हुआ था, तभी विभाग के अधिकारियों की लापरवाही के चलते किसी ने बिजली शुरू कर दी और करंट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई.