हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बिजली निगम ने काटा सोनीपत रोडवेज का कनेक्शन, बिजली बिल नहीं भरने के कारण उठाया कदम - बिजली निगम ने काटा रोडवेज का बिजली कनेक्शन सोनीपत

बिजली बिल की अदायगी नहीं करने के कारण बिजली निगम ने सोनीपत रोडवेज का कनेक्शन काट दिया है. बिजली निगम ने बताया कि रोडवेज डिपो पर सवा चार लाख का बिजली बिल बकाया था.

बिजली निगम ने काटा सोनीपत रोडवेज का कनेक्शन

By

Published : Sep 24, 2019, 11:20 PM IST

सोनीपत: बिजली बिल की अदायगी को लेकर हरियाणा के सरकारी विभाग कितने सतर्क हैं इसका जीता जागता उदाहरण जिले में देखने को मिला. सोनीपत रोडवेज डिपो द्वारा बिजली का बिल नहीं भरने के कारण बिजली निगम ने डिपो का कनेक्शन काट दिया है. इससे तो यहीं लगता है कि जो सरकारी तंत्र लोगों को जागरुक होने को कहता है वह खुद लापरवाह है.

सोनीपत रोडवेज पर बकाया है लाखों का बिजली बिल
बिजली निगम ने बताया कि सोनीपत रोडवेज पर करीब सवा चार लाख का बिजली का बिल बकाया है. बिजली निगम द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद भी रोडवेज ने बिजली का बिल नहीं भरा. जिसके कारण बिजली निगम ने रोडवेज डिपो का कनेक्शन काट दिया. बिजली विभाग ने बताया कि रोडवेज डिपो ने अप्रैल महीने के बाद से बिजली बिल नहीं भरा है जिसके कारण डिपो का कनेक्शन काटा गया.

बिजली निगम ने काटा सोनीपत रोडवेज का कनेक्शन

इसे भी पढ़ें: भिवानी के लोगों को मिलेगी बिजली समस्या से राहत, कई जगह लगाए नए ट्रांसफार्मर

इस संबंध में एसडीओ हिम्मत सिंह ने बताया कि अप्रैल महीने से रोडवेज डिपो ने कोई बिल नहीं भरा है. कई बार चेतावनी जारी करने के बावजूद डिपो ने बिजली बिल भरने की जहमत नहीं उठाई. डिपो पर करीब चार महीने का बिजली बिल बकाया है, जिसके करीब सवा चार लाख रुपये बनते हैं. उन्होंने बताया कि बिजली बिल पर ही यह लिखा होता है कि अगर आप समय पर बिजली का बिल नहीं भरेंगे तो हम आपका कनेक्शन काट देंगे. एक तरह से यह उपभोक्ताओं के लिए चेतावनी होती है. इसलिए हमने यह कदम उठाया है

For All Latest Updates

TAGGED:

sonipat news

ABOUT THE AUTHOR

...view details