सोनीपत: बिजली बिल की अदायगी को लेकर हरियाणा के सरकारी विभाग कितने सतर्क हैं इसका जीता जागता उदाहरण जिले में देखने को मिला. सोनीपत रोडवेज डिपो द्वारा बिजली का बिल नहीं भरने के कारण बिजली निगम ने डिपो का कनेक्शन काट दिया है. इससे तो यहीं लगता है कि जो सरकारी तंत्र लोगों को जागरुक होने को कहता है वह खुद लापरवाह है.
सोनीपत रोडवेज पर बकाया है लाखों का बिजली बिल
बिजली निगम ने बताया कि सोनीपत रोडवेज पर करीब सवा चार लाख का बिजली का बिल बकाया है. बिजली निगम द्वारा कई बार अवगत कराने के बाद भी रोडवेज ने बिजली का बिल नहीं भरा. जिसके कारण बिजली निगम ने रोडवेज डिपो का कनेक्शन काट दिया. बिजली विभाग ने बताया कि रोडवेज डिपो ने अप्रैल महीने के बाद से बिजली बिल नहीं भरा है जिसके कारण डिपो का कनेक्शन काटा गया.