हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की एवज में रिश्वत मांगने वाला बिजली कर्मचारी गिरफ्तार - sonipat news

सोनीपत में एक किसान से ट्रांसफार्मर शिफ्ट करने की एवज में रिश्वत की मांग की गई. जिसके बाद किसान ने सोनीपत विजिलेंस में इस मामले की शिकायत दी. विजिलेंस टीम ने आरोपी को 8 हजार रुपयों के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया.

electicity dept employee arrested in bribe case in sonipat
electicity dept employee arrested in bribe case in sonipat

By

Published : Jun 18, 2020, 11:03 PM IST

सोनीपत: राई थाना क्षेत्र के बड़ौली गांव में किसान के खेत मे लगे ट्रांसफार्मर को दूसरी जगह शिफ्ट करने की एवेज में हजारों की रिश्वत मांगने के आरोपी को सोनीपत विजिलेंस ने रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी सुरेन्द्र निवासी बरोदा है. विजिलेंस टीम मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये है पूरा मामला

गांव बड़ौली निवासी देवेंद्र ने विजलेंस को शिकायत देकर बताया था कि वो खेतीबाड़ी का काम करता है. उसके खेत मे बिजली निगम की तरफ से ट्रांसफार्मर लगा हुआ है. उसको दूसरी जगह पर शिफ्ट करवाने के लिए उसने बिजली निगम में अर्जी लगाई. उसकी मुलाकात सुरेन्द्र के साथ हुई.

शिकायतकर्ता ने बताया कि सुरेन्द्र ने उसे ट्रांसफॉर्मर को शिफ्ट करने की एवेज में 10 हजार रुपये की मांग की. उसने देवेंद्र को 10 हजार रुपये दे दिए. काफी दिनों तक उसका ट्रांसफार्मर शिफ्ट नहीं किया गया. उसने फिर से सुरेन्द्र से सम्पर्क किया.

ये भी पढ़ें-अपनी ही ऑडी कार की लूट की योजना बनाने वाला आरोपी गिरफ्तार

सुरेन्द्र ने फिरसे 10 हजार रुपये की डिमांड की, जिसके बाद उसने विजिलेंस सोनीपत में शिकायत दी. उसके बाद टीम ने उसे 10 हजार रुपये की नकदी पर पाउडर लगा दिया. आरोपी नकदी को लेकर बिजली निगम कर्मी के पास पहुंचा.

रंगे हाथ हुई गिरफ्तारी

विजिलेंस की टीम ने बहालगढ़ सड़क मार्ग पर बिजली निगम के कार्यालय फाजिलपुर के बाहर मिलने के लिए कहा. गाड़ी में बैठे सुरेन्द्र को 10 हजार रुपये की नकदी दी. सुरेन्द्र ने उसे 2 हजार रुपये वापस थमा दिए. विजलेंस ने मौके से रंगे हाथों 8 हजार रुपये की नकदी सहित पकड़ लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details