सोनीपत: बडौली गांव सोनीपत में बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. दोनों आरोपियों की पहचान अजय और आशु के रूप में हुई है जो बडौली गांव के ही रहने वाले हैं. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया है कि गोलगप्पे की रेहड़ी पर उनकी बुजुर्ग से कहासुनी हुई थी. जिसके बाद उन्होंने बुजुर्ग की हत्या कर दी. 3 मार्च को बडौली में महेंद्र नाम का बुजुर्ग घर के बाहर सो रहा था. उस वक्त अज्ञात लोगों ने बुजुर्ग की हत्या कर दी थी.
सूचना के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. मामले में पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी थी. पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने कबूल किया है कि बुजुर्ग महेंद्र के साथ गोलगप्पे की रेहड़ी पर उनकी कहासुनी हुई थी. जिसके बाद दोनों युवकों ने महेंद्र को मौत के घाट उतार दिया था. डीसीपी गुप्ता ने बताया कि बीती 3 मार्च को गांव बडौली में महेंद्र नाम के बुजुर्ग की हत्या की गई थी.