हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन: बुजुर्ग किसानों का मुफ्त में हो रहा है आंखों का चेकअप

किसान आंदोलन लगातार जारी है किसानों को कोई भी असुविधा ना हो इसके लिए लगातार सेवा संगठन बढ़-चढ़कर भाग ले रहे हैं यूनाइटेड सिख मिशन के सेवक नेत्र जांच कैंप लगाकर किसानों की सेवा में लगे हैं.

CREATE ARTICLE ARTICLE VIDEO ONLY ARTICLE expand_more close 1 Attach files    Mapping MAP Home Tabs > State > District Home Tabs > State > Top News Home Tabs > Briefs > Brief News Home Tabs > Headlines > Top News Tags: * free eye checkup camp tikri border
सान आंदोलन: बुजुर्ग किसानों का मुफ्त आंखों का चेकअप

By

Published : Dec 13, 2020, 5:24 PM IST

सोनीपत: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन बड़ा रुप ले चुका है. जहां किसानों ने अब 14 दिसंबर से धरने पर बैठने का एलान कर दिया है, वहीं आंदोलन के बीच किसानों की सेवा में लगे सेवादार अहम भूमिका निभा रहे हैं. यूनाइटेड सिख मिशन के सेवक नेत्र जांच कैंप लगाकर किसान आंदोलन में फ्री चश्मे और दवाइयां बांट रहे हैं ताकि किसानों को चल रहे आंदोलन में कोई भी दिक्कत ना हो .

यूनाइटेड सिख मिशन के प्रधान ने कहा कि किसान आंदोलन लगातार जारी है और सरकार किसानों की बात नहीं मान रही, इसलिए वो फ्री नेत्र जांच कैंप लगाकर किसानों की सेवा कर रहे हैं. सिख मिशन के प्रधान ने कहा कि लगातार टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर हम बुजुर्गों के आंखों का चेकअप कर रहे हैं और उनको फ्री में चश्मा और दवाइयां वितरित कर रहे हैं.

देखिए रिपोर्ट.

वहीं किसानों का कहना है कि किसान आंदोलन में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं है सभी प्रकार की दवाइयां दी जा रही है. किसानों ने कहा कि जब तक सरकार कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा.

पढ़ें-बढ़ती ठंड के बीच सेवादार कैसे कर रहे हैं किसानों की सेवा, देखिए खास बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details