सोनीपत: कृषि कानून के खिलाफ किसानों का आंदोलन बड़ा रुप ले चुका है. जहां किसानों ने अब 14 दिसंबर से धरने पर बैठने का एलान कर दिया है, वहीं आंदोलन के बीच किसानों की सेवा में लगे सेवादार अहम भूमिका निभा रहे हैं. यूनाइटेड सिख मिशन के सेवक नेत्र जांच कैंप लगाकर किसान आंदोलन में फ्री चश्मे और दवाइयां बांट रहे हैं ताकि किसानों को चल रहे आंदोलन में कोई भी दिक्कत ना हो .
यूनाइटेड सिख मिशन के प्रधान ने कहा कि किसान आंदोलन लगातार जारी है और सरकार किसानों की बात नहीं मान रही, इसलिए वो फ्री नेत्र जांच कैंप लगाकर किसानों की सेवा कर रहे हैं. सिख मिशन के प्रधान ने कहा कि लगातार टिकरी बॉर्डर और सिंघु बॉर्डर पर हम बुजुर्गों के आंखों का चेकअप कर रहे हैं और उनको फ्री में चश्मा और दवाइयां वितरित कर रहे हैं.