सोनीपत: खरखौदा में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है. यहां पुलिस ने फल बेचने वाले बुजुर्ग के साथ मारपीट की. फल बेचने वाले धर्मबीर का कहना है कि कोरोना महामारी के चलते उसने मार्केट कमेटी से फल बेचने का पास बनवाया हुआ है. मंगलवार की दोपहर करीब 11 बजकर 30 मिनट पर उनके पास पुलिस वाले आए और उनके साथ बदसलूकी से बात की.
धर्मबीर का कहना है कि उसने अपना पास भी दिखाया और कहा कि विभाग ने फल बेचने की परमिशन दी हुई है, लेकिन पुलिस कर्मियों ने उनकी एक ना सुनी. बुजुर्ग का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने उसे कई थप्पड़ जड़े और डंडे भी मारे. जिसके बाद पुलिस वहां से चली गई.
सोनीपत के खरखौदा में पुलिस का अमानवीय चेहरा सामने आया है धर्मबीर का कहना है कि उन्हें मुझ बजुर्ग पर हाथ उठाते हुए ज़रा भी शर्म नहीं आई. धर्मबीर ने ये भी बताया कि विभाग द्वारा जो पास उनको दिया गया. उसमें वो सुबह से शाम तक फल फ्रूट बेच सकते हैं. आरोप है कि पास होने के बाद भी पुलिस ने उनपर डंडे मारे और कई थप्पड़ जड़ दिए. जिसके बाद बुजुर्ग ने रोते हुए मीडिया पर अपना दर्द बयां किया. बुजुर्ग ने बताया कि पुलिस के थप्पड़ की वजह से उसे एक काम से कम सुनाई देने लगा है.
ये भी पढ़ें- हरियाणा: ज्यादा किराया वसूला तो होगी एंबुलेंस जब्त, 50 हजार जुर्माना सहित केस होगा दर्ज
उधर मार्केट कमेटी के एआर यानी ऑक्शन रिकॉर्डर विकास मालिक का कहना है कि अभी तक जितने भी फल व सब्जी विक्रेताओं के पास बनाये गये हैं. वो सभी उनके चयनित स्थान पर सुबह से लेकर शाम 6 बजे तक अपनी फल व सब्जी बेच सकते हैं. उन्होंने कहा कि सभी को अपनी गाड़ी या रेहड़ी पर रेट लिस्ट भी जरूरी किया गया है.