हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में सुबह से ही दिखा जनता कर्फ्यू का असर - corona case in gohana

गोहाना में कोरोना वायरस को लेकर जनता कर्फ्यू का असर दिखा. 7:00 बजे से ही सभी दुकाने बंद है. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए गोहाना की जनता ने पूरा सहयोग दिया है.

Effect of janta curfew in Gohana since morning
Effect of janta curfew in Gohana since morning

By

Published : Mar 22, 2020, 9:09 AM IST

Updated : Mar 22, 2020, 9:22 AM IST

सोनीपत:पीएम मोदी ने देश के संबोधन में देशवासियों से अपील की थी कि रविवार को सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक घर में ही रहें. पीएम मोदी ने इसे जनता कर्फ्यू का नाम दिया था. गोहाना में रविवार की सुबह से ही इस जनता कर्फ्यू का असर देखने को मिल रहा है.

कोरोना वायरस को लेकर पूरे भारत में जनता कर्फ्यू में गोहाना की जनता ने भी सहयोग दिया और आज 7 बजे से ही सभी दुकानें बंद हैं. मेडिकल स्टोर, सब्जी और किराने की दुकान खुली हुई हैं. अन्य सभी दुकानें बंद हैं. कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए गोहाना की जनता ने पूरा सहयोग दिया है.

गोहाना में सुबह से दिखा जनता कर्फ्यू का असर, देखें वीडियो

ये भी जानें-हरियाणा में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या हुई 10

गोहाना की बात करें तो मुख्य चौराहे ढाबे और अन्य जगहों पर सन्नाटा पसरा हुआ है. दुकानों में लगे ताले, बंद मॉल, रेस्टोरेंट्स, सड़कों पर गाड़ियों की संख्या, खाली स्टेशन बता रहे हैं कि गोहाना में जनता कर्फ्यू रंग लाने वाला है. सड़क पर इक्का-दुक्का ही आदमी नजर आ रहे हैं. लोग वायरस को हराने के लिए घरों से नहीं निकल रहे है. बाहर सड़कों पर स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मचारी और पुलिसकर्मी ही सड़कों पर दिख रहे है.

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. कोरोना वायरस को खत्म लिए लोगों ने दिया प्रधानमंत्री का साथ दिया है.

Last Updated : Mar 22, 2020, 9:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details