हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर का असर, किशोरी को बंधक बनाने के मामले में जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज - हरियाणा में मानव तस्करी न्यूज

झारखंड की रहने वाली किशोरी को करीब डेढ़ साल से बंधक बनाकर गोहाना के सेक्टर - 7 के एक घर में जबरन काम करवा जा रहा था. काम ना करने पर किशोरी को पूरी तरह से टॉर्चर भी किया जाता था.

gohana
gohana

By

Published : Jan 30, 2020, 3:33 PM IST

सोनीपतःगोहाना के सेक्टर-7 में एक किशोरी को बंधक बनाकर काम करने वाले के मामले में ईटीवी की खबर का असर हुआ है. गोहाना के सेक्टर -7 में एक किशोरी को बंधक बनाकर उसे मजदूरी कराई जा रही थी. खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई जिसके पर गोहाना सिटी एसएचओ ने मकान मालिक की पत्नी के खिलाफ जूनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है. इसके साथ ही और धाराएं भी एफआईआर में लगाई गई हैं.

बुधवार रात को मुक्त कराई गई किशोरी
आपको बता दें कि बुधवार देर रात जिला बाल संरक्षण विभाग, श्रम विभाग और चाइल्डलाइन की ज्वाइंट टीम ने सेक्टर -7 में स्थित एक घर से किशोरी को मुक्त कराया था. किशोरी के करीब डेढ़ साल से मकान जबरन रखा हुआ था, आरोप है कि किशोरी से मारपीट की जाती थी और उसके ऊपर गर्म पानी तक डाल दिया गया था.

ईटीवी भारत की खबर का असर, किशोरी को बंधक बनाने के मामले में जुवेनाइल एक्ट के तहत मामला दर्ज

महिला जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही पुलिस
प्रशासन की टीम जब घर के अंदर पहुंची. उस वक्त भी मकान मालकिन उसे बेलन से पीट रही थी. जिसको लेकर पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है पुलिस महिला को जल्द ही गिरफ्तार करने का दावा कर रही है.

ये भी पढ़ेंः- सोनीपतः गोहाना सेक्टर-7 से मुक्त कराई गई किशोरी, डेढ़ साल से हो रही थी अत्याचार की इंतेहा

ABOUT THE AUTHOR

...view details