सोनीपत: लॉकडाउन के दौरान आदेशों को लागू करने एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए 24 घंटे के लिए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए थे. अब नियुक्त किए गए ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की ड्यूटी में छूट देते हुए शिफ्ट वाईज ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं. जिला मैजिस्ट्रेट डॉ. अंशज सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि भारत सरकार व हरियाणा सरकार द्वारा कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं.
अत: राज्य सरकार द्वारा हरियाणा में किए गए लॉकडाउन के मद्देनजर जिला सोनीपत में केवल आपातकालीन सेवाओं एवं आवश्यक वस्तुओं की बिक्री के अतिरिक्त जैसे जिम, स्विमिंग पुल, नाईट क्लब, डिस्को, सराय, बार, आहता, सिनेमा हाल, बैंकेट हाल, मल्टीप्लैक्स, पारिवारिक मनोरंजन केंद्र, फन मेला, फैक्ट्रियां, इम्यूजमेंट पार्क, सोशल व सांस्कृतिक कार्यालय, राजनीतिक कार्यालय, स्पोटर्स एडेडमी, सैमिनार, मैरिज एवं फंक्शन, स्कूल, कालेज, विश्वविद्यालय, कोचिंग सेंटर, ट्यूशन सेंटर, धार्मिक स्थल, रेस्टोरेंट, कैफे, सभी मीट की दुकानें, सैलून, ब्यूटीपार्लर इत्यादि खोलने एवं व्यक्तियों के एकत्रित होने पर पूर्णरूप से प्रतिबंध है.
थाना शहर क्षेत्र सोनीपत
- थाना शहर सोनीपत क्षेत्र में जसपाल सिंह, अधीक्षक अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन एवं मार्ग सर्कल सोनीपत को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व रोहताश एडीओ पीडब्ल्यूडी बीएंडआर एमएनएसएस राई को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक थाना शहर सोनीपत में ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया जाता है.
- राज कुमार कार्यकारी अभियंता एचएसवीपी सोनीपत को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व राकेश उप मंडल अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन तथा मार्ग प्रांतीय मंडल नम्बर 1 व 2 सोनीपत को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक पीसीआर नंबर-1 क्षेत्र में.
- राजपाल सिंह उप निदेशक पशुपालन विभाग सोनीपत को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व भारतवीर जीआई इंचार्ज कार्यवाहक प्रिंसिपल आईटीआई फरमाणा को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक पीसीआर नंबर-2 पर.
- अतुल कुमार एसडीओ हाउसिंग बोर्ड सोनीपत को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व वकील पुनिया सहायक निदेशक औद्योगिक सुरक्षा एवं स्वास्थ्य सोनीपत को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक पीसीआर नंबर-3 पर.
- अजय निराला कार्यकारी अभियंता एमसीएस उद्यान को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व विरेन्द्र मलिक जीआई इंचार्ज कार्यवाहक प्रिंसिपल आईटीआई गन्नौर को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक पीसीआर नंबर 26 पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र सोनीपत
- थाना सिविल लाइन क्षेत्र में राजीव गुप्ता कार्यकारी अभियंता जन स्वास्थ्य विभाग डी एंड पी सोनीपत को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व सतीश कुमार जीआई इंचार्ज कार्यवाहक प्रिंसिपल आईटीआई महिला सोनीपत को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
- योगेश चंद्र राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय छिछडाना सोनीपत को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व रजेश कुमार सहायक रजिस्ट्रार सहकारी समिति सोनीपत को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक पीसीआर नंबर 4 पर.
- रमेश कुमार कार्यकारी अभियंता एमसीएस सोनीपत को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व विरेन्द्र कुमार प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठï माध्यमिक विद्यालय आहुलाना सोनीपत को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक पीसीआर नंबर पांच पर.
- सौरभ नैन कार्यकारी अभियंता नगर निगम सोनीपत को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व सुरेन्द्र डांगी रेंज ऑफिसर वन विभाग सोनीपत को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक पीसीआर नंबर छह पर.
- पंकज गौड कार्यकारी अभियंता लोक निर्माण विभाग भवन तथा मार्ग को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व सुरेन्द्र यादव महा प्रबंधक जिला प्रशिक्षण संस्थान मुरथल को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक पीसीआर नंबर-28 पर जोकि पीसीआर नंबर 27 के क्षेत्र में ड्यूटी करेगी वहां पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
सोनीपत सदर थाना क्षेत्र
- थाना सदर, सोनीपत क्षेत्र में मुकेश चौहान अधीक्षक अभियंता यूएचबीवीएन को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व संजय कुमार परिवहन प्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन कार्यालय सोनीपत को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
- अरविंद्र ढुल डीटीपी सोनीपत को पीसीआर नंबर-7 क्षेत्र में सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व रमेश खटकड़ एसडीओ पशु पालन विभाग गन्नौर को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक.
- विजय राठी संपदा अधिकारी एसएसवीपी सोनीपत को पीसीआर नंबर 8 पर सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व नफ सिंह सहायक उप आबकारी एवं कराधान विभाग सोनीपत को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
थाना गन्नौर क्षेत्र
- मनीष कुमार उप मंडल अधिकारी एचएसएएमबी गन्नौर को थाना गन्नौर क्षेत्र के लिए सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व विरेन्द्र सिंह प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बरौदा को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक.
- संजय देशवाल जिला कल्याण अधिकारी सोनीपत को पीसीआर नंबर-9 क्षेत्र में सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व जोगेन्द्र तंवर मैनेजर एचएसआईआईडीसी कुंडली को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
गोहाना थाना क्षेत्र
- थाना गोहाना शहर क्षेत्र में राकेश गुलिया रेंज अधिकारी वन विभाग गोहाना को सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व बसंत ढिल्लो बीईओ मुंडलाना को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.
- आदर्श कुमार उप मंडल अभियंता यूएचबीवीएन सब अर्बन गोहाना को पीसीआर नंबर 21 क्षेत्र में सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व सतेन्द्र कुमार क्रिकेट कोच जिला खेल विभाग सोनीपत को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक.
- कुलबीर उप मंडल अधिकारी पंचायती राज मुंडलाना को पीसीआर नंबर 22 क्षेत्र में सुबह 8:00 बजे से सांय 8:00 बजे तक व राज सिंह रेसलिंग कोच सोनीपत जिला खेल विभाग को सांय 8:00 बजे से सुबह 8:00 बजे तक ड्यूटी मैजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है.