सोनीपत:शनिवार को बरोदा हलके के मुंडलाना गांव पहंचे उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. जनता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस का उम्मीदवार लोगों के बीच जाकर कहते है कि उनकी पहुंच पिता-पुत्र तक है. उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस के उम्मीदवार की पहुंच भूपेंद्र हुड्डा और दीपेंद्र हुड्डा तक है तो फिर रातों-रात उम्मीदवार क्यों बदला गया.
भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर दुष्यंत चौटाला का तंज
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि ये तो वो ही बात हो गई की हुड्डा जी कहते हैं कि गाड़ी की चाबी मेरे पास है, लेकिन जब उस गाड़ी की बात की जाए तो सोनिया गांधी ने रणदीप सूरजेवाला को गाड़ी की चाबी देकर बिहार भेज दिया. इसी तरह कुमारी सैलजा ने रातों-रात उम्मीदवार भी बदल दिया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस आज ताकत की बात करती है लेकिन इस उपचुनाव के बाद सोनिया गांधी उनसे गाड़ी की चाबी भी और गद्दी भी छीन लेगी.
उप मुख्यमंत्री का हुड्डा और सैलजा पर तंज, बोले- उपचुनाव के बाद चाबी भी जाएगी और गद्दी भी उन्होंने कहा कि बरोदा हलके के पिछड़ेपन के लिए भूपेंद्र सिंह हुड्डा जिम्मेदार है. दुष्यंत चौटाला ने बरोदा हलके को चौधरी देवीलाल का गढ़ बताते हुए कहा कि बनवासा क्षेत्र के आधा दर्जन गांवों को कांग्रेस ने अपने शासनकाल में बंजर बना दिया था. चौधरी देवीलाल ने इस क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए ड्रेन पर पंप हाउस बनवाया था लेकिन कांग्रेस सरकार ने आते ही उसे बंद कर दिया और किसानों की हजारों एकड़ जमीन बंजर बना दी थी.
दो-दो फीट का आलू उगाने वाला भला किसान का दर्द क्या समझेगा: दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि जिनको यो भी नहीं पता कि आलू क्या होता है, संसद में दो-दो फीट का आलू उगाने वाला भला किसान का दर्द कैसे समझ सकता है. उन्होंने कहा कि किसानों की 75 हजार से भी ज्यादा जमीन हड़पने वाले आज ढिंढोरा पीट रहे हैं कि तीन अध्यादेश लागू होने से किसानों को नुकसान होगा, जबकि हकीकत ये है कि कांग्रेस ने ही ये ड्राफ्ट 2012 में तैयार किया था और खुद भूपेंद्र सिंह हुड्डा उस पूरी प्रक्रिया में शामिल थे. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि किसान का भला तो सिर्फ किसान हितैषी सोच रखने वाले ही कर सकते हैं.
कांग्रेस ने बरोदा को बदहाली की तरफ धकेला: दुष्यंत चौटाला
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि आज गठबंधन की सरकार ने फिर उस इस इलाके के किसानों के लिए उसी तरह की व्यवस्था की है. कांग्रेस ने इस क्षेत्र को विकास की तरफ नहीं बल्कि बदहाली की तरफ धकेला है. डिप्टी सीएम ने कहा कि गठबंधन की सरकार ने एक साल के अंदर ही बरोदा विधानसभा में दो कॉलेज और एक यूनिवर्सिटी बनवाई है और महामारी कोरोना वायरस के दौरान भी 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की सड़कें और पंचायतों में विकास कार्य हो चुके हैं .
कांग्रेस ने हमेशा किसानों का शोषण किया: दुष्यंत चौटाला
दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि कांग्रेस के राज में दस साल में जितने विकास कार्य नहीं हुए, उतने गठबंधन की सरकार ने एक साल में ही कर दिए हैं. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा किसानों का शोषण किया है. प्रदेश के किसानों को मुआवजे के नाम पर दो-दो रुपये के चेक देने वाले किसान हितैषी होने का ढोंग रच रहे हैं. उन्होंने बरोदा हलके के लोगों से आह्वान किया कि जात-पात से ऊपर उठकर बरोदा के विकास के लिए योगेश्वर दत्त को भारी मतों से जीताकर विधानसभा में भेजें.
ये भी पढ़िए:बरोदा की जनता से बोले सीएम, 3 नवंबर तक गेंद आपके पाले में और 11 के बाद हमारे पाले में