सोनीपत: मंगलवार को शामड़ी गांव में जहरीली शराब पीने से चार लोगों की मौत (youth died poisonous liquor in sonipat) की खबर सामने आई थी. इस मामले पर हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने प्रतिक्रिया दी है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है. अभी तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि उनकी मौत शराब पीने से नहीं हुई. पानीपत शराब फैक्ट्री के गार्ड ने कोई 2 लीटर केमिकल उन लोगों को लाकर दिया था.
उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (haryana deputy chief minister dushyant chautala) ने कहा कि उसी केमिकल पीने से चोरों की मौत हुई है. अभी इस पूरे मामले में डीसी के नेतृत्व में हाई कमेटी बनाई गई है. जो इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है. पानीपत शराब फैक्ट्री को बंद हुए 1 साल से ज्यादा का समय हो चुका है. ऐसे में जो भी दोषी होगा उस पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
बता दें कि 9 दिसंबर को जननायक जनता पार्टी की स्थापना के 5 साल पूरे हो जाएंगे. जिसको लेकर जननायक जनता पार्टी भिवानी में पांचवां स्थापना दिवस (jannayak janata party foundation day) मना रही है. इसको लेकर हरियाणा में उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला लगातार कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं. इसी कड़ी में वीरवार को दुष्यंत चौटाला ने सोनीपत सेक्टर 23 में स्थित कम्युनिटी हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की और भिवानी में आयोजित होने वाले स्थापना दिवस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई.