हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अगर शराब के ठेके खुले मिले तो होगी सख्त कार्रवाई- दुष्यंत चौटाला - दुष्यंत चौटाला उप मख्यमंत्री हरियाणा

हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने अधिकारियों के साथ लॉकडाउन और कोविड-19 के मामलों की समीक्षा की.

Dushyant Chautala review meeting sonipat
Dushyant Chautala review meeting sonipat

By

Published : May 6, 2021, 8:45 AM IST

सोनीपत: प्रदेश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. इसी हाहाकार को रोकने के लिए हरियाणा सरकार ने अपने सभी मंत्रियों की ड्यूटी अलग-अलग जिलों में लगा दी है. हरियाणा के उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला को सोनीपत और जींद का प्रभार सौंपा गया है. जिसके चलते उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सोनीपत पहुंचे और दीनबंधु छोटू राम विश्वविद्यालय के रेस्ट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक की.

जिले में लॉकडाउन के बाद भी बिक रही शराब पर दुष्यंत चौटाला ने कहा कि लॉकडाउन का मतलब संपूर्ण लॉकडाउन है. कोई भी शराब ठेका नहीं खुलेगा और जहां पर शराब ठेका खुला है वहां पर सख्त कार्रवाई होगी.

अगर शराब के ठेके खुले मिले तो होगी सख्त कार्रवाई- दुष्यंत चौटाला

बैठक में उन्होंने कहा कि सोनीपत में सीएचसी और पीएचसी में किस तरह से सुविधाएं बढ़ाई जाएं, उसके लिए हमें यहां पर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की जरूरत पड़ेगी. कोई भी एनआरआई और सामाजिक संस्था अगर सोनीपत जिले को 100 कंसंट्रेटर देता है, तो हम उसका धन्यवाद करेंगे और अब ऑक्सीजन कंसंट्रेटर पर जीएसटी भी हटा दी गई है, दुष्यन्त चौटाला ने कहा कि सिटी स्कैन और एंबुलेंस के रेट तय कर दिए गए हैं जो भी इससे ज्यादा वसूलता मिला, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा की ग्रामीण आबादी तक पहुंचा कोरोना का कहर! इस गांव में पिछले दस दिन में हुई 40 मौतें

रोहतक के गांव टिटोली में पिछले 10 दिनों में हुई 40 मौतों पर उन्होंने कहा कि ये गंभीर समस्या है और इससे निपटने के लिए हमने दिशा निर्देश दिए हैं कि अब गांवों में कोविड टेस्टिंग की जाए और ग्रामीण क्षेत्र में कोविड-19 की टेस्टिंग पर ज्यादा से ज्यादा जोर दिया जाए. इसके लिए हरियाणा रोडवेज की बसों को क्वारंटीन सेंटर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. जहां पर ग्रामीण लोगों की टेस्ट और ट्रेसिंग की जाएगी, ताकि इस महामारी को फैलने से रोका जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details