हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: हरियाणा कांग्रेस में बदलाव पर दुष्यंत चौटाला का बयान, 'अब कांग्रेस में चलेंगे जूते'

विधानसभा चुनाव के मद्देनजर दुष्यंत चौटाला रविवार को सोनीपत में थे. इस दौरान उन्होंने जेजेपी द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया. यहां कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ दिनों में कांग्रेस में जूते चलेंगे.

दुष्यंत चौटाला

By

Published : Sep 9, 2019, 11:37 AM IST

सोनीपत:जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों का प्रचार तेज हो रहा है. सभी राजनीतिक दल जनता के बीच पहुंच कर वोट की अपील कर रहे हैं. इसी कड़ी में रविवार को दुष्यंत चौटाला बरोदा हलके के बलि गांव पहुंचे.

कांग्रेस में चलेंगे जूते- दुष्यंत
यहां बलि गांव के सरपंच मुकेश शर्मा के नेतृत्व में हजारों ग्रामीणों ने जनसभा में हिस्सा लिया. जनसभा को संबोधित करते हुए दुष्यंत ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. दुष्यंत ने कांग्रेस को निशाने पर रखते हुए कहा कि अगले 15 दिनों के अंदर-अंदर कांग्रेस पार्टी में जुतम-जूत होने वाली है.

दुष्यंत ने कांग्रेस पर साधा निशाना, देखें वीडियो

'इनेलो के साथ गठबंधन पर पार्टी लेगी फैसला'
खाप पंचायत द्वारा लगातार कोशिश की जा रही है कि चौटाला परिवार को एक किया जाए. इस पर दुष्यंत ने कहा कि राजनीतिक तौर पर एक होने का फैसला न तो दुष्यंत चौटाला कर सकता है और न ही अजय सिंह चौटाला कर सकते हैं. दुष्यंत ने कहा कि ये फैसला पार्टी और संगठन लेगी.

ये भी पढ़ें- हिसार: चुनावी मोड में आईं नैना चौटाला, स्वास्थ्य से लेकर बेरोजगारी पर बीजेपी से किए सवाल

'गठबंधन बीएसपी ने तोड़ा'
बीएसपी के साथ गठबंधन टूटने पर दुष्यंत ने कहा कि हमने बीएसपी को पूरा सम्मान दिया है. सम्मानपूर्वक उन्हें 40 सीटें दी, लेकिन उन्होंने गठबंधन तोड़ दिया. उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि गठबंधन तोड़ने का कारण तो बीएसपी ही बता सकती है.

'सीएम ने लोगों की कमाई का किया दुरुपयोग'
पीएम द्वारा रोहतक में की गई विजय संकल्प रैली पर निशाना साधते हुए दुष्यंत ने कहा कि हरियाणा में सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया जा रहा है. साथ ही सीएम द्वारा की गई जन आशीर्वाद यात्रा पर दुष्यंत ने कहा कि मनोहर सरकार विधानसभा चुनाव से पहले हरियाणा की आम जनता की कमाई को रैलियों में खर्च कर रही है.

दुष्यंत ने इसरो को दी बधाई
दुष्यंत चैटाला ने इसरो के चंद्रयान 2 पर इसरो को बधाई भी दी. उन्होंने कहा कि आज इसरो के कारण पूरे विश्व में भारत का नाम हुआ है. उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि इसरो अपने कदम को ऐसे ही बढ़ाता रहेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि आने वाले समय में चंद्रयान 3 में भारत पूर्ण रूप से सफल होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details