गोहाना:उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला रविवार को बरोदा हल्के के बली गांव पहुंचे. जहां उन्होंने पार्टी के हल्का अध्यक्ष सुरेंद्र मलिक के घर पहुंच कर उनके पिता हवा सिंह के निधन पर शोक जताया.
HTET परीक्षा पर बोले दुष्यंत चौटाला
वहीं इस दौरान उन्होंने HTET परीक्षा पर बोलते हुए कहा कि हरियाणा के सभी जिलों में परीक्षा का सफल संचालन नई सरकार की पहली सफलता है. इस बार HTET की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र 50 किलोमीटर के दायरे के अंदर गृह जिले में बनाए गए थे. परीक्षा में नकल की भी कहीं चर्चा सुनने को नहीं मिली है. यह अपने आप में बहुत बड़ी उपल्ब्धि है.