सोनीपत: गन्नौर रेलवे रोड का नवनिर्माण कार्य अधूरा छोड़े जाने से सड़क पर बने गड्ढों में बरसात के बाद दूषित पानी जमा हो गया है. जिसके चलते इस सड़क से आने जाने वाले लोगों को निकलने में परेशानी सामना करना पड़ रहा है. जबकि कई लोग तो दूषित पानी से भरे गड्ढों में गिर कर चोटिल भी हो गए हैं. जिससे कारण स्थानीय दुकानदारों और आम लोगों में रोष बना हुआ है.
दुकानदारों ने बताया कि पिछले माह 7 जून को इस क्षतिग्रस्त रेलवे रोड का नवनिर्माण कार्य शुरू हुआ था. सड़क को बनाने के लिए भवन एवं सड़क निर्माण विभाग की तरफ से एक महीने का समय दिया गया था. लेकिन रोड के निर्माण को अधूरा छोड़ दिया गया है. उन्होंने बताया कि तहसील के सामने और जीटी रोड के निकट के हिस्सों को निर्माण किए बगैर ही छोड़ दिया गया है.