हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

इंडियन ऑयल से हरियाणा रोडवेज के ड्राइवर-कंडक्टर सीखेंगे तहजीब - training

गुरुवार को हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने मीडिया को जानकारी दी कि रोडवेज और कंडक्टरों के आचरण में सुधार के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी.

हरियाणा रोडवेज

By

Published : May 30, 2019, 5:37 PM IST

सोनीपत: पिछले कई सालों से हरियाणा रोडवेज को देश में अव्वल स्थान हासिल है. हर साल परिवहन विभाग को इसके लिए केंद्र द्वारा पुरस्कार से भी नवाजा जाता है. बावजूद इसके बसों के ड्राइवरों और कंडक्टरों का व्यवहार यात्रियों के प्रति सन्तोषजनक नहीं है.

अब इनके व्यवहार को सुधारने की जिम्मेदारी इंडियन ऑयल को दी जाने वाली है. गुरुवार को हरियाणा सरकार में परिवहन मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने जानकारी दी कि परिवहन विभाग को समय-समय पर इन सिरफिरे ड्राइवरों और कंडक्टरों की शिकायतें मिलती रहती हैं. जिसके बाद से अब परिवहन विभाग ने इंडियन ऑयल से सम्पर्क साधा है.

क्लिक कर देखें वीडियो

परिवहन मंत्री ने बताया कि इंडियन ऑयल इन कंडक्टरों और ड्राइवरों के आचरण में सुधार के लिए नि:शुल्क ट्रेनिंग देगा. ताकि यात्रियों को इनके व्यवहार से होने वाली दिक्कतों से छुटकारा मिल सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details