हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कार में लगी आग, चालक जलकर कंकाल में हुआ तब्दील

सोनीपत में संतुलन बिगड़ने से एक कार बिजली के खंभे से जा टकराई. टकराने के बाद कार में आग लग गई और चालक की झुलसने से मौत हो गई.

driver died in car fire in sonipat
driver died in car fire in sonipat

By

Published : Sep 20, 2020, 8:10 PM IST

Updated : Sep 20, 2020, 9:00 PM IST

सोनीपत: जिले के लडसौली-धतूरी रोड से जली कार से पुलिस ने एक कंकाल बरामद किया है. मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर रात इको वेन का संतुलन बिगड़ गया और वो सड़क किनारे लगे बिजली के पोल से जा टकराई. पोल से टकराने के बाद आग में अचानक आग लग गई. आग लगने से कार में बैठा चालक बुरी तरह से झुलस गया.

जलती कार से कंकाल बरामद

चालक इतना बुरी तरह से झुलस गया कि पुलिस को शव का कंकाल ही मिला है. सुनसान रोड होने की वजह से चालक को बाहरी मदद नहीं मिल पाई, जिससे वो आग में झुलस कर पूरी तरह से कंकाल में तब्दील हो गया था. अगली सुबह राहगीरों ने मामले की सूचना थाना बड़ी पुलिस को दी. सूचना मिलने पर थाना इंचार्ज सुमित मलिक पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कार्रवाई शुरू की.

जलती कार में झुलसने से चालक का शव हुआ कंकाल में तब्दील, देखें वीडियो

मृतक चालक की हुई पहचान

वैन पर लगी नंबर प्लेट के आधार पर कार चालक की पहचान समालखा के पट्टी कल्याणा निवासी 42 वर्षीय सुरेंद्र के रूप में हुई. पुलिस ने परिजनों को मामले से अवगत करवाने के बाद एफएसएल टीम से नमूने एकत्रित करवाने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत के सिविल अस्पताल में भिजवा दिया है. थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि शव पूरी तरह से कंकाल में तब्दील होने के कारण सिविल अस्पताल के डाक्टरों ने पोस्टमार्टम के लिए उसे खानपुर मेडिकल भेज दिया है.

पुलिस ने मामला दर्ज किया

सोमवार तक शव का पोस्टमार्टम होगा. परिजनों बयान के आधार पर पुलिस द्वारा मामले में 174 की कार्रवाई की गई है. मृतक सुरेंद्र बतौर चालक अपनी आजीविका चलाता था, जिस वेन में सुरेंद्र झुलसा वह वेन उसने कुछ दिन पहले ही गन्नौर के एक व्यक्ति से खरीदी थी. पुलिस को इस बात की जानकारी वैन की नंबर प्लेट से उपलब्ध हुई.

ये भी पढे़ें- करनाल: असंध में किसानों का जोरदार प्रदर्शन, जींद चौक किया जाम

Last Updated : Sep 20, 2020, 9:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details