हरियाणा

haryana

By

Published : Nov 23, 2020, 6:58 PM IST

ETV Bharat / state

गेहूं की बिजाई करते वक्त इन बातों का ध्यान रखें किसान, बंपर होगी पैदावार

अक्सर किसानों में गेहूं की बिजाई को लेकर कंफ्यूजन रहता है कि कौन सी किस्म की बिजाई कब की जानी चाहिए. गोहाना के कृषि अधिकारी ने विस्तार से इस बारे में ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत की.

sowing of wheat haryana
sowing of wheat haryana

गोहाना: रबी की फसल में गेहूं की बिजाई किस टाइम पर करनी चाहिए और किस-किस गेहूं के बीज की किस समय पर बिजाई की जा सकती है. इसकी जानकारी गोहाना कृषि अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र मेहरा ने दी.

डॉक्टर राजेंद्र मेहरा ने बताया कि गेहूं का बीज कई किस्म का होता है. गेहूं की बिजाई समय के अनुसार ही करनी चाहिए, ताकि किसान को नुकसान ना हो.

गेहूं की बिजाई करते वक्त किसान इन बातों का रखें ध्यान, क्लिक कर देखें वीडियो

गोहाना कृषि अधिकारी डॉक्टर राजेंद्र मेहरा ने ईटीवी भारत हरियाणा के साथ बातचीत में कहा कि रबी सीजन में गेहूं की फसल मुख्य है और इसकी बिजाई अब जोरों पर है. वैज्ञानिक तौर पर देखें तो गेहूं की बिजाई का समय 25 अक्टूबर से लेकर 25 नवंबर तक है.

ये भी पढ़ें- स्पीकर कॉन्फ्रेंस: हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता साझा करेंगे अपने कार्यकाल के अनुभव

अगर तापमान 22 डिग्री सेल्सियस है तो ये वक्त बिजाई के लिए बिल्कुल ठीक है.

इन किस्म की 25 नवंबर से पहले हो जानी चाहिए बिजाई

  • HD 2976
  • HD 3068
  • WH711
  • WH1105
  • WH1184

इन किस्म की 25 नवंबर के बाद हो सकती है बिजाई

  • RAJ3765
  • PBW 373
  • WH1025
  • WH1124

इस किस्मों की बिजाई पछेती यानी 25 नवंबर के बाद की जा सकती है. क्योंकि ये किस्म पकने में कम वक्त लेती हैं. ये किस्म पहले वाली किस्म के साथ ही तैयार हो जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details