सोनीपत: भारत के संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती के असर पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल हरियाणा को सोनीपत के बडौली गांव में आना था. यहां सीएम को डॉक्टर भीम राव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण करना था. लेकिन किसानों के विरोध को देखते हुए सीएम ने कार्यक्रम रद्द कर दिया.
सोनीपत में बाबा साहब की मूर्ति अनावरण का मामला, कार्यक्रम स्थगित होने से बडौली गांव में तनाव - डॉक्टर भीम राव अंबेडकर मूर्ति बडौली गांव
11:55 April 14
खबर है कि कोरोना और किसान आंदोलन के चलते मुख्यमंत्री मनोहर लाल का कार्यक्रम स्थगित किया गया है. वहीं सीएम मनोहर लाल का कार्यक्रम रद्द होने के बाद गांव के लोगों में तनाव का माहौल बन गया.
ये भी पढ़ें- बाबासाहेब अंबेडकर की 130 वीं जयंती, सीएम मनोहर लाल और ज्ञानचंद गुप्ता ने दी श्रद्धांजलि
बाबा भीम राव अंबेडकर की मूर्ति का अनावरण टलने के बाद बहुजन समाज के लोगों मे रोष है. बहुजन समाज के लोगों का कहना कि वो मुख्यमंत्री मनोहर लाल से ही मूर्ति का अनावरण करवाएंगे. उन्होंने कहा कि कुछ ग्रामीण गांव के माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव बडौली में पुलिस बल की तैनाती की गई है.