सोनीपत के लाठ गांव में डबल मर्डर सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत के गांव लाठ में उस समय सनसनी फैल गई जब गांव के बस स्टैंड पर खड़े दो लोगों की गोली से भूनकर हत्या कर दी गई. मृतक राज और रमेश पर दो बाइक सवार पांच बदमाशों ने करीब 25 से 30 राउंड फायरिंग की. इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी आसानी से फरार हो गए. दोनों मृतक फौज से रिटायर थे और हत्या के दो आरोपियों के पिता थे.
वारदात की सूचना मिलने के बाद सोनीपत गोहाना सदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची. मामले की जांच की जा रही है. पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव लाठ में दो पक्षों में आपसी रंजिश चली आ रही है. पिछले साल गांव के रहने वाले सूरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. उसकी हत्या का आरोप उसी के गांव के रहने वाले दो युवकों विजय और विक्की पर लगा था. दोनों फिलहाल सोनीपत जेल में बंद हैं. आज दिन दो लोगों की हत्या की गई है वो सूरज हत्या के आरोपियों के पिता थे. आरोपी दो बाइक पर सवार होकर आए थे.
मृतकों के शव कई घंटे तक सड़क पर पड़े रहे. ये भी पढ़ें-Property Dealer Murder in Sonipat: सोनीपत में प्रॉपर्टी डीलर की हत्या, वीडियो कॉल पर किसी से कराई पहचान, उसके बाद उतारा मौत के घाट
मृतक रमेश फौजी मेरे ताऊ के लड़के हैं और राज सिंह मेरे दादा हैं. दोनों फौज से रिटायर हैं. गांव के रणबीर ने ये हत्या करवाई है. उन्हें करीब 30 राउंड गोली मारी है. जो आरोपी हैं वो अवैध हथियार रखते हैं. इसकी शिकायत मृतकों ने सीआईए से भी की थी. ये लोग गांव में गुंडागर्दी करते हैं और किसी के भी साथ ये मारपीट करते रहते हैं. हमको भी वो लगातार धमकी दे रहे थे. जो लोग बचे हैं उन्हे भी ये जिंदा नहीं छोड़ेंगे. मंजीत, मृतकों के परिजन
बताया जा रहा है कि पांच बदमाशों ने 25 से 30 राउंड फायरिंग की. राज और रमेश की मौके पर ही मौत हो गई. इस वारदात को गांव के बस स्टैंड पर दिनदहाड़े अंजाम दिया गया. वारदात की सूचना मिलने के बाद सदर थाना पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमें मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है. मृतकों के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही रहने वाले युवकों ने हत्या की है.
हत्या सोनीपत लाठ गांव के बस स्टैंड पर की गई. सोनीपत के गांव लाठ के रहने वाले रमेश और राज की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी है. इन दोनों के लड़के एक हत्याकांड में आरोपी हैं और जेल में बंद हैं. इस मामले में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वजीर सिंह रेढू, प्रभारी, थाना सदर गोहाना
ये भी पढ़ें-Sonipat Crime News: सोनीपत पुलिस ने दिल्ली के 6 युवकों को किया गिरफ्तार, वजह जानकर पांव तले खिसक जाएगी जमीन