सोनीपत: हरियाणा के जिला सोनीपत में गोपालपुर गांव से रौंगटे खड़े कर देने वाला मामला सामने आया है. इलाके में उस समय सनसनी फैल गई, जब शमशेर खून से सने कपड़ों में खरखौदा पुलिस स्टेशन पहुंच गया. जिसके बाद पुलिस को शमशेर ने बताया कि उसने अपनी पत्नी को और अपने 7 साल के बच्चे को भी मौत के घाट उतार दिया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शमशेर को गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल, आरोपी शमशेर सोनीपत में गोपालपुर गांव का निवासी है. शमशेर ने देर रात छत पर सो रहे अपने ही 7 साल के बच्चे का गला दबाकर मौत की नींद सुला दिया. जिसके बाद उसने घर में मौजूद अपनी पत्नी कुसुम के गले पर तेजधार हथियार से कई वार किए और उसकी पत्नी की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस को आरोपी शमशेर ने बताया कि पहले उसने अपने बेटे को फिर अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया. इसलिए वो खुद ही पुलिस स्टेशन में आया है.
दोनों की हत्या करने के बाद आरोपी शमशेर खुद ही सोनीपत के खरखोदा थाना पहुंच गया. उसने इन दोनों हत्याकांड का गुनाह कबूल लिया. जैसे ही सोनीपत खरखौदा थाना पुलिस शमशेर को लेकर उसके गांव पहुंची, तो गांव में सनसनी फैल गई. शनिवार को पुलिस ने कुसुम के परिजनों की शिकायत पर शमशेर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.