हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में गोपालपुर की पीर मजार पर महंत और शिष्य की हत्या, पुलिस ने शुरू की जांच - murder in sonipat

सोनीपत के गोपालपुर गांव की पीर मजार पर महंत और शिष्य की हत्या कर दी गई है. इस डबल मर्डर से पूरे इलाके में सनसनी का माहौल बन गया है. फिलहाल, इस मामले में पुलिस के हाथ खाली हैं, क्योंकि अभी किसी भी गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पीर मजार पर महंत और शिष्य की हत्या
पीर मजार पर महंत और शिष्य की हत्या

By

Published : Nov 29, 2019, 11:26 PM IST

सोनीपत: शुक्रवार को गोपालपुर गांव स्थित पीर मजार से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां देर रात अज्ञात बदमाशों ने पीर मजार के महंत और उनके शिष्य की बेरहमी के साथ हत्या कर दी. महंत का शव पास के नाले से बरामद हुआ, जबकि उनके शिष्य का शव लहूलुहान अवस्था में पीर मजार के अंदर पड़ा मिला.

इसके बाद सुबह ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सामान्य अस्पताल सोनीपत भेज दिया है. फिलहाल, आशंका जताई जा रही है कि दोनों की लाठी-डंडों के साथ पीट-पीटकर हत्या की गई है.

सोनीपत की गोपालपुर की पीर मजार पर महंत और शिष्य की हत्या, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- करनाल पुलिस की मिली बड़ी कामयाबी, 9 किलो गांजे के साथ नशा तस्कर गिरफ्तार

बता दें कि इस घटना के कई महीने पहले भी इसी पीर पर अज्ञात बदमाशों ने हमला बोला था और महंत सहित कई शिष्यों पर लाठी-डंडों से वार कर घटना को अंजाम दिया था. उस समय भी महंत सहित शिष्यो को गंभीर चोटें आई थी.

बहरहाल, इस घटना के बाद खरखोदा थाना पुलिस और डीएसपी हरेंद्र सिंह ने मौके का मुआयना किया. डीएसपी ने बताया कि दोनों शवों को बरामद किया गया है और खरखोदा थाना पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सोनीपत पोस्टमार्टम के लिए भिजवा कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details