सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत में कुत्ते से हैवानियत का मामला सामने आया है. खबर है कि कॉलोनी में घूमने वाले आवारा कुत्ते पर एक व्यक्ति ने ताबड़तोड़ डंडे बरसाए. इससे कुत्ता अधमरा हो गया. उसको गंभीर चोटें आई हैं. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने कुत्ते का इलाज करवाया. सोनीपत में कुत्ते की बेरहमी से पिटाई (dog brutally thrashed in Sonipat) का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
वीडियो में एक युवक कुत्ते को लाठी मारता नजर आ रहा है. घटना सोनीपत के मिशन चौक इलाके की बताई जा रही है. खबर है कि आवारा कुत्तों से तंग आकर शख्स ने कुत्ते पर हमला कर दिया. आरोपी ने कुत्ते पर लाठी से हमला किया. वीडियो में आरोपी कुत्ते को मारता दिखाई दे रहा है. लाठी लगते ही कुत्ता गली में जा गिरा. जिसके बाद वहां लोग इकट्ठा हो गए. कुत्ते के मुंह से खून निकल रहा था. जिसका लोगों ने इलाज करवाया.