सोनीपत:खरखौदा शहर में सरकारी अस्पताल के डॉक्टर्स की टीम सड़कों पर उतर आई है. डॉक्टर्स लगातार सड़कों पर उतरकर लोगों को जागरुक कर रहे हैं. डॉक्टर्स की ओर से लोगों को सलाह दी जा रही कि जब भी वो घर से निकलें तो मास्क और सैनिटाइजर साथ लेकर निकलनें. जब भी घर में घुसे तों पहले कपड़े और मास्क उतारें उसके बाद हाथ पैर धोएं जब घर में एंट्री करें.
नोडल अधिकारी नितिन फलस्वाल और उनकी टीम ने पूरे खरखौदा शहर में घूम-घूम कर लोगों को कोरोना वायरस से बचाव की सलाह दे रही है. डॉक्टर नितिन का कहना है कि खरखौदा में कोरोना की बीमारी का नामोनिशान नहीं आने देंगे. कोरोना से बचाव के लिए उन्होंने पूरी तैयारी कर ली है.