सोनीपत: तीन कृषि कानून और अपनी मांगों को लेकर देशभर के किसान सड़कों पर संघर्ष कर रहा. हरियाणा और दिल्ली को जोड़ने वाला सिंघु बॉर्डर पिछले 7 दिन से बंद है. सिंघु बॉर्डर पर ईटीवी भारत की टीम लगातार आपको अलग-अलग तस्वीरें दिखा रही हैं. अब तो डॉक्टरों का भी समर्थन किसानों को मिल रहा है. डॉक्टर किसानों के सेहत के लिए सिंघु बॉर्डर पर फ्री चेकअप कैंप लगा रहे हैं.
सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर डॉक्टरों ने किसानों के लिए लगाया फ्री मेडिकल कैंप ये भी पढ़ें- केंद्र सरकार और किसान नेताओं के बीच चौथे दौर की बैठक शुरू
सोनीपत के सिंघु बॉर्डर पर पूरे देश भर का किसान अपनी मांगों और कृषि तीन कृषि कानूनों को लेकर संघर्ष कर रहा है, और अन्य वर्गों के साथ-साथ डॉक्टरों का भी समर्थन अब तो किसानों को मिल रहा है, ईटीवी भारत की टीम ने डॉक्टरों से खास बातचीत की.
डॉक्टरों ने किसानों की मांगों को सही ठहराते हुए कहा कि हम किसानों के साथ खड़े हैं और किसानों की मदद के लिए यहां पर फ्री चेकअप कैंप लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार कोई भी अच्छी सुविधा किसानों के लिए यहां नहीं दे रही है इसलिए हमने यह कदम उठाया है.