सोनीपत: खरखौदा में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने की प्रक्रिया के चलते लगातार क्षेत्रवासियों को परेशानी उठानी पड़ रही है. पहले जहां उन्हें रेड क्रॉस से प्रमाण पत्र जारी करवाने के लिए सोनीपत के चक्कर काटने पड़ते थे, वहीं अब मेडिकल प्रमाण पत्र का दिन निर्धारित कर दिए जाने से लोग परेशान हैं.
बता दें कि खरखौदा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों के लिए मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने जाने थे. दिन निर्धारित होने के कारण लोग से स्वास्थ्य केंद्र तो पहुंचे, लेकिन डॉक्टर के ना होने से उन्हें बैरंग वापस लौटना पड़ा.
DL के लिए मेडिकल पत्र बनाने सीएचसी पहुंचे लोग, देखिए रिपोर्ट नई प्रक्रिया के तहत अब खरखौदा के चिकित्सक मेडिकल प्रमाण पत्र जारी नहीं कर सकते, सोनीपत के चिकित्सक को यह अधिकार दिया गया है. प्रमाण पत्र बनाने के निर्धारित दिन पर चिकित्सक सीएचसी में पहुंचे ही नहीं, ऐसे में अपने काम-धंधे छोड़कर ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए जरूरी मेडिकल पत्र बनवाने आए क्षेत्रवासियों को जब चिकित्सक नहीं मिले जिसके बाद उन्होंने रोष व्यक्त किया.
एसएम ने दिया आश्वासन
लोगों का कहना है कि वह अपने जरूरी काम छोड़कर मेडिकल प्रमाण पत्र बनवाने पहुंचे थे, अब फिर से उन्हें इसके लिए सीएचसी आना होगा, अगर एक चिकित्सक छुट्टी पर है तो दूसरे चिकित्सक को तैनात किया जाना चाहिए. इस बाबत जब गोहाना की एसएम मीनाक्षी से बात की गई तो उन्होंने आश्वासन दिया कि लोगों की परेशानी को जल्द दूर किया जाएगा.
ये भी जाने- अंबाला: 157 राइस मिलों का फिजिकल वेरिफिकेशन कंप्लीट, पाई गईं छोटी-मोटी कमियां