सोनीपत: गोहाना पुलिस प्रशासन की ओर से फैसला लिया गया है कि शहर में 10 बजे के बाद शादी और दूसरे कार्यक्रम में डीजे नहीं बजने दिए जाएंगे. ये फैसला हरियाणा बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए लिया गया है.
डीजे और बैंकट हॉल मालिकों को सूचित किया गया है. अगर आदेशों का पालन नहीं किया गया तो डीजे और बैंकट हॉल मालिकों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी. शहर थाना प्रभारी निर्मल कुमार ने बैंकट हॉल और डीजे मालिकों की बैठक बुलाई और आदेशों के बारे में जानकारी दी.
बोर्ड परीक्षा के दौरान 10 बजे के बाद DJ बजाने पर रोक 'बच्चों के भविष्य पर पड़ता है असर'
वहीं थाना प्रभारी ने बैठक के बाद बताया कि देर रात तक डीजे बजने में बच्चों को पढ़ने में मुश्किल होती है, इसलिए रात 10 बजे के बाद डीजे पर रोक लगा दी गई है. उन्होंने कहा कि बच्चों के एग्जाम शुरू हो चुके हैं. एक तो बच्चों पर अच्छे नंबर लाने का मानसिक दबाव रहता है. ऐसे में ज्यादा देर तक डीजे बजने से उन्हें पढ़ने और सोने दोनों में दिक्कत होती है.
ये भी पढ़िए:क्या आपका भी खाता यस बैंक में है? जानिए कैसे वापस मिल सकती है आपकी गढ़ी कमाई
उन्होंने कहा कि इसका प्रभाव परीक्षा परिणाम पर पड़ेगा. डीजे की वजह से बच्चों का भविष्य खराब हो सकता है, इसलिए बोर्ड परीक्षा खत्म नहीं हो जाने तक शहर में 10 बजे के बाद डीजे बजने पर रोक लगा दी गई है.