सोनीपत:नकली घी, करियाने का सामान, मिठाईयां व अन्य सामान बेचने की शिकायतें मिलने पर सोमवार को जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी की अगुवाई में गन्नौर शहर में छापेमारी की गई. जिसमें 4 दुकानों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए. शहर में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम के पहुंचते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया. अधिकतर दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें बंद करके इधर-उधर भाग गए.
जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार ने बताया कि लगातार उन्हें शिकायत मिल रही है कि गन्नौर में मिठाईयों एवं खाद्य सामान में मिलावट की जा रही है. इसी को लेकर सोमवार को गन्नौर जीटी रोड़ शुद्ध मिठाई की दुकान से पान पेठा, खोया बर्फी व गन्नौर मंडी से रमेश जावा की दुकान से टाटा नमक व अन्य 3 चीजों के सैंपल लिए. इसके अलावा भी अन्य दुकानों से सैंपल लेने का कार्य जारी रहा.
दुकान बंद कर भागने वाले दुकानदारों पर होती है विशेष कार्रवाई
उन्होंने कहा कि जो दुकानें बंद करके भाग जाते हैं, उनकी दुकानों पर विशेष ध्यान दिया जाता है. इस दौरान जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ. विरेंद्र कुमार ने बताया कि जब टीम किसी भी शहर में जाती है और सैंपल की कार्रवाई शुरू की जाती है तो अधिकतर दुकानदार दुकानें बंद करके भाग जाते हैं.