सोनीपत: हरियाणा में विधानसभा चुनाव इसी साल होने है. जब कहीं चुनाव दस्तक देने लगता है, तो वहां राजनीतिक माहौल हर समय करवटें बदलने लगता है. बैठक और रैलियों का दौर शुरू हो जाता है. इसीलिए हरियाणा के विधानसभा चुनाव के माहौल में हर पार्टी अपना जोर लगा रही है.
इस चुनाव में इनेलो से अलग होकर निकली जननायक जनता पार्टी भी चुनावी मैदान में है. आज पार्टी ने सोनीपत जिला किसान सेल कार्यकारणी की घोषणा की. पार्टी के किसान सेल के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार रिडाऊ ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया.