सोनीपत: गन्नौर दिव्यांग कल्याण एकता सोसायटी ने दिव्यांगों से संबंधित लंबित मांगों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया. बैठक की अध्यक्षता सोसायटी महासचिव विजय खोखर ने की. उन्होंने बताया कि 26 अगस्त से दिव्यांगों का गोहाना न्यायिक परिसर में अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन जारी है, लेकिन सरकार और प्रशासन कोई उनकी ओर ध्यान नहीं दे रहा है. जिसके बाद अब सोनीपत पहुंच रहे बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को मांग पत्र सौंपने का फैसला लिया गया है.
दिव्यांगों की ये हैं मांगें-
- दिव्यांग अधिकार कानून बिल 1995 को संपूर्ण रूप से धरातलीय स्तर पर लागू करवाना
- दिव्यांग पेंशन डीसी रेट पर लागू करवाना
- प्रत्येक बेरोजगार दिव्यांग का बीपीएल कार्ड बने
- दिव्यांगों को सरकारी और निजी क्षेत्र में 12 प्रतिशत आरक्षण मिले
- दिव्यांग आयोग का गठन किया जाए
- दिव्यांग को इलेक्ट्रोनिट ट्राई साईकिल और व्हीलचेयर दी जाए