सोनीपत: लॉकडाउन-4 शुरू हो चुका है. लेकिन गांव बिलबिलान में अभी भी कई लोगों को राशन नहीं मिला है और जिनको मिला है वह बिल्कुल खाने के लायक नहीं है. ग्रामीण गला सड़ा अनाज मिलने की शिकायत लेकर गोहाना एसडीएम के पास पहुंचे.
गांव बिलबिलान में गरीबों को डिपो होल्डर के द्वारा गला सड़ा अनाज बांटा जा रहा है. इसकी शिकायत करने के लिए सभी ग्रामीण इकट्ठा होकर गोहाना एसडीएम कार्यालय पहुंचे और तहसीलदार को डिपो होल्डर के खिलाफ कार्रवाई को लेकर अपना ज्ञापन दिया. ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में सब लोगों को राशन नहीं दिया जा रहा, जिन्हें मिला भी तो वह खाने लायक नहीं है.
ये भी पढ़ें-अमेरिका से एयरलिफ्ट किए गए हरियाणा के निवासी पंचकूला में किए क्वारंटाइन- विज