हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव प्रचार के लिए सोनीपत पहुंचे दीपेंद्र, कहा- बीजेपी से परेशान हुई जनता, इस बार कांग्रेस की होगी जीत - सोनीपत दीपेंद्र हुड्डा खबर चुनाव प्रचार

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सोनीपत पहुंचे दीपेंद्र हुड्डा ने पूरा विश्वास जताते हुए कहा है कि इस बार कांग्रेस बड़ी जीत हासिल करेगी और बीजेपी को सत्ता से बाहर कार रास्ता दिखाएगी. उन्होंने कृषि कानूनों को लेकर भी बीजेपी को आड़े हाथों लिया.

sonipat dipendra hooda election campaign
बीजेपी से परेशान हुई जनता, इस बार कांग्रेस की होगी जीत: दीपेंद्र

By

Published : Dec 25, 2020, 4:44 PM IST

सोनीपत: चुनाव प्रचार के आखिरी दिन शुक्रवार को दीपेंद्र सिंह हुड्डा सोनीपत पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के लिए चुनाव प्रचार किया और जनता से कांग्रेस के पक्ष में वोट डालने की अपील की.

इस दौरान दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि अब जनता को समय आ गया है कि बीजेपी को सत्ता से बाहर कर दिया जाए, उन्होंने कहा कि हमारे ज्यादा से ज्यादा पार्षद अबकी बार जीतेंगे और हमारे मेयर पद के उम्मीदवार की जीत तो तय है.

बीजेपी से परेशान हुई जनता, इस बार कांग्रेस की होगी जीत: दीपेंद्र

दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि पिछले 6 साल में जो सोनीपत की दुर्दशा हुई है और नगर निगम में जो बड़े स्तर पर भ्रष्टाचार हुआ है उसका सोनीपत की जनता बीजेपी को वोट की चोट से जवाब देगी. दीपेंद्र ने कहा कि किसानों के मुद्दे पर सरकार अपनी जिद छोड़ दें और अपना राजधर्म निभाए, अभी एमएसपी बंद हुई है आने वाले समय में डिपो भी बंद कर दिए जाएंगे.

ये भी पढ़िए:पंचकूला निगम चुनाव में इस बार क्या बन रहे हैं समीकरण ? जानिए

उन्होंने कहा कि आज किसानों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है और इसके बाद गरीबों को अनाज के दाने-दाने के लिए तरसना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि आज किसानों के साथ-साथ अन्य वर्ग जैसे आशा वर्कर, टीचर्स ये सभी सरकार की नीतियों से परेशान है.

दीपेंद्र ने कहा कि हमने इन तीनों बिलों के खिलाफ राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा है और हमारी राष्ट्रपति से बात भी हुई है और हम चाहतें हैं कि किसानों के मुद्दे को लेकर सरकार गंभीरता दिखाए और जल्द से जल्द समस्या का समाधान करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details