सोनीपत/नई दिल्ली:किसान पिछले 11 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं, दिल्ली का सबसे मुख्य हाईवे जाम है. यातायात पूरी तरीके से बंद है, कई राज्यों को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग पूरी तरीके से रुक सा गया है, लेकिन अभी भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. किसानों से मिलने और उनकी हौसला अफजाई करने के लिए पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में पहुंचे.
उन्होंने किसानों के बीच पहुंचकर अपने अंदाज में ही किसानों की हौसला अफजाई की और साथ ही साथ मंच से खड़े होकर अपने भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की बात मानने की अपील भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों ने यहां इतिहास रच दिया है.