हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ, कहा- किसानों की मांगें माने सरकार - दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन समर्थन

दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के समर्थन में उनसे मिलने के लिए पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत सिंह पहुंचे. जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की. उन्होंने किसानों का अपने अंदाज में मनोरंजन भी किया और साथ ही साथ मंच पर खड़े होकर सरकार से किसानों की बात मानने की अपील भी की.

diljit dosanjh sindhu border
सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ, कहा- किसानों की मांगें माने सरकार

By

Published : Dec 6, 2020, 12:06 PM IST

सोनीपत/नई दिल्ली:किसान पिछले 11 दिनों से लगातार अपनी मांगों को लेकर सिंघु बॉर्डर पर डटे हुए हैं, दिल्ली का सबसे मुख्य हाईवे जाम है. यातायात पूरी तरीके से बंद है, कई राज्यों को जोड़ने वाला यह मुख्य मार्ग पूरी तरीके से रुक सा गया है, लेकिन अभी भी किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. किसानों से मिलने और उनकी हौसला अफजाई करने के लिए पंजाब के मशहूर सिंगर दिलजीत सिंह दोसांझ दिल्ली के सिंघु बॉर्डर में पहुंचे.

उन्होंने किसानों के बीच पहुंचकर अपने अंदाज में ही किसानों की हौसला अफजाई की और साथ ही साथ मंच से खड़े होकर अपने भाषण में उन्होंने केंद्र सरकार से किसानों की बात मानने की अपील भी की. साथ ही उन्होंने कहा कि किसानों ने यहां इतिहास रच दिया है.

सिंघु बॉर्डर पहुंचे सिंगर दिलजीत दोसांझ, कहा- किसानों की मांगें माने सरकार

सरकार के साथ बातचीत का दौर जारी

बातचीत के दौर लगातार जारी है, किसान पीछे हटने को तैयार नहीं हैं और ना ही अपनी मांगों से समझौता करने को अब एक बार फिर से बातचीत के लिए अगली तारीख दे दी गई और 9 तारीख को होने वाली बातचीत में ही यह साफ होगा कि कुछ फैसला निकल पाता है कि नहीं. लेकिन इस सबके बीच किसानों से मिलने और उनका समर्थन करने के लिए कभी सिंगर कभी खिलाड़ी तो कभी कलाकारों का आना जारी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details