सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि वो बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ेंगे. यहां ये बता दें कि जेजेपी संस्थापक एवं उनके पिता अजय चौटाला भी ये बात कह चुके हैं कि दिग्विजय चौटाला बरोदा सीट से चुनाव नहीं लड़ेंगे.
दसअसल, बीते कई दिनों से ये चर्चा था कि दिग्विजय चौटाला जेजेपी-बीजेपी के उम्मीदवार हो सकते हैं, लेकिन अब उन्होंने खुद इस बात को लेकर स्थिति स्पष्ट कर दी है. दिग्विजय चौटाला ने ये भी कहा अजय चौटाला पहले ही मेरे चुनाव लड़ने की बात को मना कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि अजय चौटाला पार्टी के सर्वेसर्वा हैं.
'मैं बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव नहीं लड़ रहा' ये भी पढ़ें-'दिग्विजय चौटाला नहीं लड़ेंगे बरोदा विधानसभा सीट पर उपचुनाव'
बरोदा विधानसभा में उपचुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने रविवार को 5 गांव में डोर-टू-डोर जाकर अपने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की. इस दौरान उन्होंने बरोदा उपचुनाव में गठबंधन के उम्मीदवार को जिताने की बात कही है.
दिग्विजय चौटाला ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि बरोदा विधानसभा उपचुनाव को लेकर जेजेपी अपनी तैयारियां कर रही है. उन्होंने बताया कि आज 5 गांवों का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है. दिग्विजय ने कहा कि कार्यकर्ताओं को ये बात स्पष्ट कर दी गई है कि उम्मीदवार गठबंधन का ही होगा.