हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना वासियों को जल्द मिलेगी जिले की सौगात- दिग्विजय चौटाला

जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि जल्द ही गोहानावासियों को जिले की सौगात मिलेगी. उनकी पार्टी पहले से गोहाना को जिला बनाने के लिए संघर्ष करती आ रही है और इसके लिए उन्होंने पक्षधारी की है.

digvijay chautala gohana district
digvijay chautala gohana district

By

Published : Dec 29, 2019, 8:39 PM IST

सोनीपत: गोहाना को जिला बनाने को लेकर जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला ने कहा कि दोनों पार्टियां मिलकर जल्द घोषणा करेंगी, गोहाना को जिला बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है.

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि नया जिला बनने पर गोहाना प्रदेश का सबसे अच्छा जिला बनेगा. उनकी पार्टी पहले से गोहाना को जिला बनाने के लिए संघर्ष करती आ रही है और जल्द ही गोहानावासियों को जिले की सौगात मिलेगी.

सुनिए जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला का बयान.

ये भी पढ़ेंः सीएए पर सीएम खट्टर का कांग्रेस पर तंज, बोले- ये काम बहुत पहले होना चाहिए था

दिग्विजय चौटाला ने कहा कि गोहाना को जिला बनाने के लेकर उन्होंने समर्थन किया है. आज उनकी पार्टी सरकार का हिस्सा है और जल्द ही दोनों पार्टियों के चुनावी घोषणा पत्रों को मिलकर एक न्यूनतम सांझा कार्यकम तैयार कर उसे जनता के सामने लाया जाएगा.

अब ये देखना होगा कि गोहाना कब तक जिला बन पाता है क्योंकि कई बार गोहाना को जिला बनाने की बात उठ चुकी है. कांग्रेस के राज 2013 में कांग्रेस रैली में गोहानावासियों को भूपेंद्र सिंह हुड्डा से आस थी कि गोहाना को जिला बनाया जाएगा लेकिन तब भी गोहाना को जिला नहीं बनाया था.

ये भी पढ़ें- बहादुरगढ़ में बिना पानी के दमकल विभाग, पानी लाने के लिए करना पड़ता है 28 km का सफर

ABOUT THE AUTHOR

...view details