सोनीपत: बरोदा उपचुनाव को लेकर गठबंधन सरकार लगातार दौरे कर रही है. बीजेपी अपने स्तर पर गांव-गांव पहुंचकर वोट मांगने का काम कर रही है और गठबंधन सरकार की सहयोगी पार्टी जननायक जनता पार्टी के नेता भी लगातार गांव के दौरे कर रहे हैं.
सोमवार को जननायक जनता पार्टी के नेता दिग्विजय चौटाला आधा दर्जन गांवों के दौरे पर रहे और गांव भंडारी में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि गठबंधन सरकार का उम्मीदवार यहां से चुनाव लड़ेगा और इसका फैसला दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे.
बरोदा उपचुनाव के लिए उम्मीदवार बीजेपी-जेजेपी मिलकर तय करेगी: दिग्विजय चौटाला ये भी पढ़ें-पानीपत: चेतावनी स्तर के करीब पहुंचा यमुना में पानी, प्रशासन की तैयारी अधूरी
दिग्विजय चौटाला का कहना है कि आधा दर्जन गांवों के दौरे पर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने के लिए आज निकले हैं. गठबंधन सरकार जिस उम्मीदवार को भी बरोदा उपचुनाव में उतार देगा वो यहां से जीतकर जाएगा और सरकार के गणित में एक और इजाफा होगा.
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि मैं स्पष्ट कर दूं कि जब हमारा गठबंधन हुआ था, तब बात हुई थी कि कोई फैसला करना होगा तो दोनों पार्टियां मिल बैठकर करेंगी. उन्होंने कहा कि कोई एक व्यक्ति विशेष कुछ बोल दे, तो कोई फर्क नहीं पड़ता. अंतिम फैसला दोनों पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष करेंगे.