हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भूपेंद्र सिंह हुड्डा झूठी चौधर की बात करते हैं- BJP सांसद - धर्मबीर सिंह प्रेस वार्ता गोहाना

सांसद धर्मबीर सिंह बरोदा उपचुनाव में योगेश्वर दत्त के लिए चुनाव प्रचार करने गोहाना पहुंचे. यहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हुड्डा पर जमकर निशाना साधा.

dharambir singh statement on bhupinder singh hooda
भूपेंद्र सिंह हुड्डा झूठी चौधर की बात करते हैं- BJP सांसद

By

Published : Oct 26, 2020, 5:43 PM IST

सोनीपत: बरोदा विधानसभा उपचुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी ताकत झोंक दी है. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के गढ़ में सेंध लगाने के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपने सारे मंत्री, विधायक, सांसद और नेता मैदान में उतार दिए हैं.

सोमवार को भिवानी से लोकसभा सांसद धर्मबीर सिंह गोहाना में बीजेपी कार्यालय पहुंचे और बरोदा उपचुनाव को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा.

भूपेंद्र सिंह हुड्डा झूठी चौधर की बात करते हैं- BJP सांसद

उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते हैं कि बरोदा विधानसभा उनका इलाका है. तभी चौधर की बात करते हैं, लेकिन अब उनको ये भूल जाना चाहिए. क्योंकि मुख्यमंत्री भी रोहतक जिले से आते हैं.

ये भी पढ़िए:बरोदा उपचुनाव में बीजेपी के लिए प्रचार करेंगे जगबीर मलिक: सीएम मनोहर लाल

धर्मबीर सिंह ने कहा कि 10 साल भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राज किया. अब 6 साल से लगातार मुख्यमंत्री मनोहर लाल का राज है. बरोदा क्षेत्र में जो काम 6 साल में हुए हैं. उसका फायदा गठबंधन उम्मीदवार को मिलेगा. आने वाले समय में दिवाली त्योहार का तोहफा यहां की जनता को मिलेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details