हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीएए और एनआरसी का बहुजन समाज पार्टी पुरजोर विरोध करती है- पूर्व मंत्री धर्मबीर अशोक - बहुजन समाज पार्टी सीएए का विरोध गोहाना

गोहाना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचें धर्मबीर अशोक ने केंद्र सरकार के सीएए व एनआरसी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम इस कानून का विरोध करते हैं क्योंकि ये कानून आम जन के हित में नहीं हैं.

gohana bahujan samaj party
सीएए और एनआरसी का बहुजन समाज पार्टी पुरजोर विरोध करती है- धर्मबीर अशोक

By

Published : Jan 14, 2020, 4:31 PM IST

सोनीपतःनागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश में लगातार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर सीएए को समर्थन मिल रहा है तो कुछ जगहों पर इसका पुरजोर विरोध भी हो रहा है. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के 4 राज्यों के मुख्यप्रभारी व पूर्व मंत्री धर्मबीर अशोक ने भी सीएए को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी बीजेपी के इस काले कानून का पूरी तरह से विरोध करती है.

बहुजन समाज पार्टी करती है सीएए का विरोध- धर्मबीर अशोक

गोहाना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचें धर्मबीर अशोक ने केंद्र सरकार के सीएए व एनआरसी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम इस कानून का विरोध करते हैं क्योंकि ये कानून आम जन के हित में नहीं हैं. पूर्व मंत्री धर्मबीर अशोक का कहना है कि देश में नागरिकता संशोसन से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये कानून आम जन के हित में नहीं है और इसके आने से देश में आपसी भाईचारा भी बंट जाएगा.

सीएए और एनआरसी का बहुजन समाज पार्टी पुरजोर विरोध करती है- धर्मबीर अशोक

हरियाणा मध्यवर्ती चुनावों में पार्टी अपने दम पर चुनाव लड़ेगी- धर्मबीर अशोक

दिल्ली विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी की भागीदारी को लेकर धर्मबीर अशोक ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी दिल्ली के चुनावी मैदान में उतरेगी और चुनाव लड़ेगी. वहीं हरियाणा में बीजेपी-जेजपी की गठबंधन की सरकार को लेकर उन्होंने कहा कि हरियाणा मध्यवर्ती चुनाव होंगे और इसमें में भी बहुजन समाज पार्टी अपने दम पर चुनाव लडे़गी. उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी किसी भी अन्य दल से इस दौरान किसी प्रकार का गठबंधन नहीं करेगी.

ये भी पढ़ेंः ओमान के सुल्तान का था मेवात से विशेष लगाव, उनकी याद दिलाता रहेगा अल आफिया अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details