सोनीपतःनागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर देश में लगातार प्रदर्शन देखने को मिल रहे हैं. हालांकि कुछ जगहों पर सीएए को समर्थन मिल रहा है तो कुछ जगहों पर इसका पुरजोर विरोध भी हो रहा है. इसी बीच बहुजन समाज पार्टी के 4 राज्यों के मुख्यप्रभारी व पूर्व मंत्री धर्मबीर अशोक ने भी सीएए को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि बहुजन समाज पार्टी बीजेपी के इस काले कानून का पूरी तरह से विरोध करती है.
बहुजन समाज पार्टी करती है सीएए का विरोध- धर्मबीर अशोक
गोहाना में एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचें धर्मबीर अशोक ने केंद्र सरकार के सीएए व एनआरसी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम इस कानून का विरोध करते हैं क्योंकि ये कानून आम जन के हित में नहीं हैं. पूर्व मंत्री धर्मबीर अशोक का कहना है कि देश में नागरिकता संशोसन से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ये कानून आम जन के हित में नहीं है और इसके आने से देश में आपसी भाईचारा भी बंट जाएगा.