सोनीपत: कोरोना वायरस की संक्रमण चेन को तोड़ने के लिए हरियाणा सरकार ने जिले में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा कर दी है. शुक्रवार रात से ये आदेश लागू हो चुके हैं. वीकेंड लॉक डाउन को लागू करवाने के लिए सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पुनिया खुद सड़कों पर उतरे और लॉकडाउन के आदेश सख़्ती से लागू करवाए.
वीकेंड लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाने के लिए सड़क पर उतरे सोनीपत उपायुक्त - वीकेंड लॉकडाउन सोनीपत डीसी निरीक्षण
कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हरियाणा सरकार ने सोनीपत समेत 9 जिलों में वीकली लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. पुलिस अब लॉकडाउन के नियमों को सख्ती से लागू करवा रही है.
weekend lockdown strictly in sonipat
सोनीपत पुलिस भी अब वीकेंड लॉक डाउन को लागू करवाने के लिए सख़्ती दिखाने लगी है. घरों से निकलने वाले लोगों से सख्ताई से पूछताछ की जा रही है, सोनीपत ट्रैफिक इंचार्ज शिव कुमार ने बताया कि सरकार ने वीकेंड लॉकडाउन के आदेश जारी कर दिया है. इसी के चलते चेकिंग भी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- बड़ा फैसला: हरियाणा के इन जिलों में वीकेंड लॉकडाउन की घोषणा