सोनीपत: गन्नौर के गांव तेवड़ी में राशन लेने गई महिला से बदसलूकी का मामला सामने आया है. महिला का आरोप है कि राशन डिपो होल्डर ने उससे दुर्व्यवहार किया है. पूरी घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है. वीडियो देखने के बाद खाद्द आपूर्ति भी हरकत में आ गया है.
खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के निरीक्षक अनूप कुमार ने बताया कि महिला ने अधिकारियों को दिए बयान में कहा कि 11 मई को गांव के डिपो संचालक सुरेंद्र के पास गेहूं लेने गई थी. इस दौरान डिपो संचालक ने उसे 40 किलो गेहूं दिए. घर जाने के बाद उसे पता चला कि मई माह में कार्ड धारकों को दो बार गेहूं मिलना है.