सोनीपत: मौसम ने एक बार फिर से करवट बदली है. ठंड और कोहरा फिर से मुसीबत बनकर आया है. दो दिन से निकल रही धुंध से जहां सर्दी से राहत मिलना शुरू हुई थी और उम्मीद जताई जा रही थी कि कोहरे और शीतलहर का प्रकोप कम होगा, लेकिन हुआ ठीक इसके विपरीत. राष्ट्रीय राजमार्ग पर दृश्यता शून्य पर पहुंच गई और वाहन रेंग-रेंग कर चलते दिखाई दिए.
मौसम का मिजाज बीती रात से भी बदलना शुरू हो गया था और तेज बर्फीली हवाओं के चलने के कारण पारा लुढ़क गया. हालांकि, शनिवार को खिली धूप से ठंड में कुछ राहत जरूर मिली थी, लेकिन बीती रात से ठंड ने एक बार फिर से जोर पकड़ लिया है.