सोनीपत: गोहाना में इन दिनों दिन में तो धूप खिल जाती है, लेकिन रात के टाइम और सुबह-सुबह कड़ाके की ठंड होती है. रात की बात करें तो तापमान करीब 12 और 10 के बीच में रहता है, जिससे लोगों को बचने के लिए आग का सहारा लेना पड़ रहा है.
वहीं सुबह की बात करें तो फसलों में पानी की सिंचाई करने के बाद ठंड बढ़ गई है. कहीं तो ज्यादा धुंध रहती है या फिर तेज हवा चल कर सुबह-सुबह ठंड बढ़ जाती है.
फरवरी में भी कम नहीं हुई ठंड, अलाव का सहारा ले रहे लोग गोहाना के टीचर नीरज का कहना है कि दिन में तो धूप खिल जाती है, लेकिन सुबह जब स्कूल में जाते हैं तो ठंड लगती है और रात के समय तो आग का सहारा लेना पड़ता है. फरवरी में पहले इतनी ठंड नहीं होती थी. ये पहली बार है जब इतनी ठंड फरवरी में हो रही है.
ये भी पढ़ें- बिजली विभाग ने काटा पुलिस लाइन का कनेक्शन, 3 साल से नहीं दिया था बिल
छात्र साहिल का कहना है कि सुबह शाम ठंड ज्यादा हो गई है. जिसके चलते उन्हें आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता है. सुबह की बात करें तो धूंध होती है जिससे 1 घंटे के सफर में 2 से 3 घंटे लगते हैं. शाम को भी ठंड बहुत ज्याजा बढ़ गई है. ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेना पड़ता है.