सोनीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रोजाना एक हजार से ज्यादा मामले प्रदेश में आ रहे हैं. इसी कोरोना के बीच अब मौसमी बीमारियां भी फैलने लगी हैं. अब बारिश के बाद गोहाना में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है.
चोपाड़ा कॉलोनी में डेंगू
गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में करीब 21 लोग जो कि अलग-अलग परिवारों से हैं वो डेंगू की चपेट में आ गए हैं. लेकिन इन मरीजों का इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं हो रहा है. जिस कारण मरीज प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवाने को मजबूर हैं. मरीजों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. अन्य बीमारियों के इलाज ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. इसलिए वो प्राइवेट अस्पताल से अपना इलाज कराने को मजबूर हैं.
'प्राइवेट अस्पताल वसूल रहे मोटी रकम'
कृष्ण मलिक ने बताया कि डेंगू बुखार के चलते मेरे इलाज में 28 हजार रुपये लग चुके हैं. मैं सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था. कोरोना वायरस का टेस्ट करने के बाद दूसरा कोई टेस्ट नहीं किया और जवाब दिया कि आप कहीं भी जा सकते हैं. उसके बाद मैंने प्राइवेट लैब से अपना टेस्ट कराया. जहां पर मुझे डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली. जिसके बाद मैंने प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया. अगर मेरे पास पैसे नहीं होते तो मैं मर जाता.
गोहाना चोपड़ा कॉलोनी के निवासी जगदीश ने बताया कि हमारी गली नंबर-3 में प्रत्येक परिवार के घर में लोग बीमार हो रहे हैं और सभी बुखार से पीड़ित हैं और सभी डेंगू मिला है. डेंगू मिलने को लेकर गोहाना नागरिक अस्पताल एसएमओ से मिले तो उन्होंने उल्टा प्राइवेट अस्पताल पर कार्रवाई करने की बात कही है.