हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'सोनीपत में डेंगू का इलाज नहीं कर रहे सरकारी डॉक्टर, प्राइवेट अस्पताल वसूल रहे मोटी रकम' - sonipat news

कोरोना के बीच डेंगू बुखार ने दस्तर दे दी है. गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में डेंगू के मरीज मिले हैं. लेकिन सरकार की जगह लोग प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाने के लिए मजबूर हैं.

dengue in chopra colony gohana
dengue in chopra colony gohana

By

Published : Sep 2, 2020, 10:06 PM IST

सोनीपत: हरियाणा में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. रोजाना एक हजार से ज्यादा मामले प्रदेश में आ रहे हैं. इसी कोरोना के बीच अब मौसमी बीमारियां भी फैलने लगी हैं. अब बारिश के बाद गोहाना में डेंगू का प्रकोप बढ़ गया है.

चोपाड़ा कॉलोनी में डेंगू

गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी में करीब 21 लोग जो कि अलग-अलग परिवारों से हैं वो डेंगू की चपेट में आ गए हैं. लेकिन इन मरीजों का इलाज सरकारी अस्पताल में नहीं हो रहा है. जिस कारण मरीज प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवाने को मजबूर हैं. मरीजों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में कोरोना वायरस का इलाज चल रहा है. अन्य बीमारियों के इलाज ठीक ढंग से नहीं हो रहा है. इसलिए वो प्राइवेट अस्पताल से अपना इलाज कराने को मजबूर हैं.

कोरोना वायरस के बाद डेंगू बुखार ने दी गोहाना में दस्तक, देखें वीडियो

'प्राइवेट अस्पताल वसूल रहे मोटी रकम'

कृष्ण मलिक ने बताया कि डेंगू बुखार के चलते मेरे इलाज में 28 हजार रुपये लग चुके हैं. मैं सिविल अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचा था. कोरोना वायरस का टेस्ट करने के बाद दूसरा कोई टेस्ट नहीं किया और जवाब दिया कि आप कहीं भी जा सकते हैं. उसके बाद मैंने प्राइवेट लैब से अपना टेस्ट कराया. जहां पर मुझे डेंगू पॉजिटिव की रिपोर्ट मिली. जिसके बाद मैंने प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज कराया. अगर मेरे पास पैसे नहीं होते तो मैं मर जाता.

गोहाना चोपड़ा कॉलोनी के निवासी जगदीश ने बताया कि हमारी गली नंबर-3 में प्रत्येक परिवार के घर में लोग बीमार हो रहे हैं और सभी बुखार से पीड़ित हैं और सभी डेंगू मिला है. डेंगू मिलने को लेकर गोहाना नागरिक अस्पताल एसएमओ से मिले तो उन्होंने उल्टा प्राइवेट अस्पताल पर कार्रवाई करने की बात कही है.

विधायक ने सरकार को घेरा

गोहाना कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक ने कहा कि गोहाना की चोपड़ा कॉलोनी और उत्तम नगर में डेंगू के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. सरकारी अस्पतालों में कोरोना वायरस के अलावा दूसरा इलाज नहीं हो रहा है. जिसके चलते आम जनता प्राइवेट अस्पताल में डेंगू का इलाज ले रहे हैं और वहां पर 30-40 हजार रुपये कीमत अदा कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि मैं स्वास्थ्य विभाग अनिल विज से मांग करता हूं कि जल्दी से गोहाना के में दवाई का छिड़काव करवाकर डेंगू का लारवा खत्म करने का काम करें.

प्रशासन का डेंगू से इनकार

गोहाना नागरिक अस्पताल के एसएमओ डॉक्टर कर्मवीर ने बताया कि प्राइवेट अस्पताल अपने हिसाब से इलाज करते हैं. गोहाना के अंदर एक भी प्राइवेट लैब के पास डेंगू बुखार जांच करने की मशीन नहीं है. जांच मशीन सिर्फ नागरिक अस्पताल, सोनीपत में है.

उन्होंने कहा कि अगर प्राइवेट अस्पताल में संभावित डेंगू बुखार का पहुंचता है तो उनको निर्देश दिए हुए हैं कि वो सोनीपत मरीज को रेफर करें और वहां से टेस्ट होने के बाद पता चलेगा कि मरीज को डेंगू बुखार है. उन्होंने कहा कि प्राइवेट अस्पताल वाले अपने मुनाफे के लिए लोगों में भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं. सभी सरकारी अस्पतालों में आदेश दिए हुए हैं कि कोरोना के साथ मलेरिया और प्लेटलेट्स के टेस्ट जरूर करें.

ये भी पढे़ं- भिवानी में महिलाओं की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details