सोनीपत: गोहाना के एक दुकानदार से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. दुकानदार को रंगदारी नहीं देने पर उसके दो में से एक बच्चे को जान से मारने की भी धमकी दी गई है.
दुकानदार से 5 लाख रंगदारी की मांग
पीड़ित दुकानदार संजीव गोहाना में दवाई की दुकान चलाता है. सुबह जब संजीव ने दुकान खोली तो एक सफेद रंग के लिफाफा में पत्र पड़ा मिला. पत्र में सबसे पहले परिवार के सभी सदस्यों का हाल कुशल होने की कामना की गई. उसके बाद पत्र में लिखा गया कि अगर संजीव चाहता है कि उसके बच्चे सलामत रहे हैं तो वो चुपचाप उन्हें 5 लाख रुपये दे दे. उसके साथ ही पत्र में इसे मजाक नहीं समझकर जल्द से जल्द पैसे देने की मांग की गई.