हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: दुकानदार को मिला धमकी भरा पत्र, लिखा था- 5 लाख दे वरना कर देंगे बच्चों का काम तमाम - Shopkeeper gets threatening letter in sonipat

सुबह जब संजीव ने दुकान खोली तो उसे दुकान के अंदर एक सफेद रंग के लिफाफा में पत्र पड़ा मिला. जिसमें उससे 5 लाख की रंगदारी की मांग की गई.

गोहाना में दुकानदार को मिला धमकी भरा पत्र

By

Published : Nov 6, 2019, 11:41 PM IST

सोनीपत: गोहाना के एक दुकानदार से 5 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. दुकानदार को रंगदारी नहीं देने पर उसके दो में से एक बच्चे को जान से मारने की भी धमकी दी गई है.

दुकानदार से 5 लाख रंगदारी की मांग

दुकानदार से 5 लाख रंगदारी की मांग
पीड़ित दुकानदार संजीव गोहाना में दवाई की दुकान चलाता है. सुबह जब संजीव ने दुकान खोली तो एक सफेद रंग के लिफाफा में पत्र पड़ा मिला. पत्र में सबसे पहले परिवार के सभी सदस्यों का हाल कुशल होने की कामना की गई. उसके बाद पत्र में लिखा गया कि अगर संजीव चाहता है कि उसके बच्चे सलामत रहे हैं तो वो चुपचाप उन्हें 5 लाख रुपये दे दे. उसके साथ ही पत्र में इसे मजाक नहीं समझकर जल्द से जल्द पैसे देने की मांग की गई.

ये भी पढ़िए:अंबाला जेल से जमानत पर बाहर आई हनीप्रीत, 2 नवंबर को ही हटाई गई थी देश द्रोह की धारा

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

दुकनदार संजीव ने बताया कि पत्र मिलने के बाद से उनके घर में दहशत का माहौल है. उन्होंने धमकी भरे पत्र की लिखित शिकायत पुलिस को दे दी है. वहीं शहरी थाना पुलिस प्रभारी महीपाल सिंह ने बताया कि संजीव की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आसपास के कैमरों को देखा जा रहा है और जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़िए:हिसार कोर्ट परिसर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एएसआई पर किया हमला, हुए फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details