सोनीपत: गांव खुरमपुर में खरखौदा-बहादुरगढ़ मार्ग पर ढाबे के पीछे एक युवक की छह गोली मारकर मारकर हत्या कर दी गई. युवक की पहचान दिल्ली के सुभाष नगर, निवासी गौतम कोहली के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गौतम गुरुवार शाम से लापता था. युवक के परिजनों ने अपहरण के बाद हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों ने पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा बताया है.
मिली जानकारी के अनुसार आज सुबह सोनीपत के गांव खुरमपुर के ग्रामीणों ने कई गोलियां चलने की आवाज सुनी. जिसके बाद ग्रामीण जब मुख्य मार्ग पर स्थित बंद पड़े ढ़ाबे के पीछे पहुंचे तो ने देखा कि एक युवक लहूलुहान हालत में पड़ा था. उसे करीब पांच से छह गोलियां मारी गई थी. युवक के सीने व सिर में गोलियां मारी गई थी.
ये भी पढ़ें-हरियाणा: कैंची से गोदकर उसी के मजदूर ने कर दी राजमिस्त्री की हत्या, हुआ फरार
शव के पास क्रेडिट कार्ड व एटीएम कार्ड मिले. जिसके आधार पर युवक की पहचान हो सकी. ये युवक गुरुवार की शाम से दिल्ली से लापता था. मृतक के परिजनों ने बताया कि गौतम शादीशुदा था और उसकी एक बेटी है. वह एयरपोर्ट पर आने वाले कस्टम के सामान को क्लीयरेंस करवाने का काम करता था. गुरुवार की शाम को लापता हुए गौतम के परिजन सुबह उसकी गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कराने थाने में पहुंचे. जहां उन्हें उसकी हत्या की जानकारी मिली.
इस मामले की जानकारी देते हुए थाना खरखौदा प्रभारी विवेक मलिक ने बताया कि गांव खुरमपुर के पास एक युवक का शव पड़ा हुआ मिला. युवक को पांच से छह गोलियां मारी गई हैं. मृतक के परिजनों ने शिकायत में मनोज नाम के युवक पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों का आरोप है कि मनोज के साथ उसका पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था और मामला पुलिस तक पहुंचा था. उसी ने गौतम की हत्या की है. फिलहाल मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है. जल्द ही मामले में खुलासा किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-वीडियो: ऐसा जालिम दोस्त नहीं देखा होगा आपने, जरा सी रंजिश में बीच बाजार गंडासे से काट डाला दोस्त का हाथ