सोनीपत: खरखौदा के फतेहपुर गांव में दिल्ली पुलिस का जवान कोरोना पॉजिटिव मिला है. ये मामला 14 मई का है, जिसमें दिल्ली पुलिस का कर्मचारी राजधानी दिल्ली की एक निजी लैब पर अपना कोरोना टेस्ट कराने गया था. उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने के बाद उस पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सोनीपत भेज दिया गया है.
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस का ये कर्मचारी रोहिणी सेंट्रल जेल में कार्यरत था. एसएमओ डॉ. हंस राज पासी ने बताया कि जैसे ही मामला हमारी जानकारी में आया तो तुरन्त इस मामले पर कार्रवाई करते हुए कोरोना एम्बुलेंस द्वारा दिल्ली पुलिस के कर्मचारी को सैंपल के लिए भेज दिया गया था.