हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में दिल्ली पुलिस के ASI ने की आत्महत्या, रिश्तेदारों पर लगाया आरोप - sonipat crime news

हरियाणा के सोनीपत में दिल्ली पुलिस के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर ने आत्महत्या कर ली. मृतक ने सुसाइड लेटर में अपने कई रिश्तेदारों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराया है. एक दिन पहले ही मृतक के खिलाफ इन्हीं रिश्तेदारों ने एफआईआर दर्ज की थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Aug 22, 2022, 5:44 PM IST

Updated : Aug 22, 2022, 8:09 PM IST

सोनीपत: दिल्ली पुलिस के अस्सिटेंट सब इंस्पेक्टर ने सोनीपत में फांसी लगाकर आत्महत्या (delhi police SI commits suicide in sonipat) कर ली. मृतक सतीश ने सुसाइड नोट में अपने दो सालों, उनकी पत्नियों और अपने ससुर पर आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगाया है. रविवार को मृतक सतीश पर उसके साले की पत्नी ने मुकदमा दर्ज कराया था. ये मामला दिल्ली के बवाना में दर्ज किया गया था. सुसाइड नोट में मृतक सतीश ने आपने ऊपर लगे आरोपो को गलत बताया है.

मृतक एसआई के बेटे का आरोप है कि उसके मामा ने घर बनवाने के लिए थे 15 लाख रुपए लिये थे. जिसे बाद में वो लौटाने से आनाकानी कर रहा था. उधार पैसा लौटाने के बजाय उसने 21 अगस्त को उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवा दी. इसी मुकदमे के चलते वो आत्मग्लानि में थे और आत्महत्या कर ली. सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया है. सोनीपत पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत सतीश के ससुराल पक्ष के 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. सोनीपत पुलिस केस की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 22, 2022, 8:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details