सोनीपत: करीब एक साल से दिल्ली की सीमाओं पर ट्रैफिक जाम से परेशान लोगों को जल्द ही राहत मिलने वाली है. किसानों की घर वापसी के साथ ही दिल्ली पुलिस ने सिंघु बॉर्डर को खोलना (delhi police removed barricades at singhu border) शुरू कर दिया है. उम्मीद लगाई जा रही है मंगलवार तक हरियाणा और दिल्ली की सीमा से वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से शुरू हो जाएगी. किसानों ने भी ज्यादातर आंदोलन की जगहें खाली कर दी.
दरअसल दिल्ली पुलिस ने किसानों को रोकने के हरियाणा से लगते सिंधु बॉर्डर पर पक्की दीवार बना दी थी. इसके आलावा सड़क के दोनो तरफ काफी दूर तक कीलें गाड़ दी कई थी ताकि किसान अपने वाहन लेकर ना गुजर सकें. आंदोलन स्थगित होने के ऐलान के बाद सिंघु बॉर्डर से ज्यादातर किसान जा चुके हैं. कुछ किसान बाकी हैं जिनके ऊपर सामान समेटने की जिम्मेदारी है. कई जगह उनके टेंट लगे हैं. जिसमें राशन से लेकर सभी जरूरत के सामान हैं. रविवार को भी किसानों के घर वापसी का सिलसिला जारी था. ट्रैफिक पुलिस का कहना है कि किसानों के हटते ही बैरिकेड हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा.
पुलिस ने हरियाणा के झज्जर जिले से लगने वाले टीकरी बॉर्डर को रविवार को ही खोल दिया था. करीब एक साल से किसान इसी सड़क पर बैठे थे. अब एक साल बाद एक बार फिर से ट्रैफिक पहले जैसा यहां से चलने लगा है. किसान आंदोलन के चलते हरियाणा की सभी टोल फ्री करवा दिए गए थे. किसानों की घर वापसी के बाद अब हरियाणा के टोल प्लाजा भी शुरु होने लगे हैं. आज से बसताड़ा टोल प्लाजा करनाल शुरू (Bastara toll plaza started) हो गया है. किसान आंदोलन की वजह से बंद बसताड़ा टोल प्लाजा को किसानों ने आज रिबन काटकर शुरू करवाया.