सोनीपत: दिल्ली के द्वारका में गुरुवार रात सोनीपत के गांव गोपालपुर के रहने वाले पति-पत्नी पर जानलेवा हमले के मामले में एक और बड़ा खुलासा हुआ है. खरखौदा पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि युवती के साथ 2017 में छेड़छाड़ करने के विवाद पर उसके भाई ने गांव के ही एक शख्स की ही गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस मामले में युवती के भाई को गिरफ्तार भी कर लिया था. अब आरोपी जमानत पर जेल से बाहर आया हुआ था. बता दें कि गुरुवार रात दिल्ली के द्वारका में सोनीपत के रहने वाले एक दंपति विनय और किरण पर 7 से 8 अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी. इस हमले में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी पत्नी जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही है.
खरखौदा थाना प्रभारी विवेक कुमार ने इस पूरे मामले में खुलासा करते हुए ये भी बताया कि वर्ष 2020 में गोपालपुर गांव की रहने वाली एक महिला ने शिकायत दी थी कि उसकी बेटी का अपहरण कर लिया गया है. महिला ने बताया था कि उसकी बेटी नाबालिग है और उसके साथ जबरदस्ती शादी करने का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन युवती किरण और विनय ने शादी करने के बाद हाईकोर्ट में सुरक्षा की गुहार भी लगाई थी. जिसके बाद हाईकोर्ट ने सोनीपत एसपी को आदेश दिए की इस पूरे मामले में संज्ञान लें और दंपति को सुरक्षा मुहैया करवाएं.