सोनीरत:हरियाणा का सोनीपत जिला दिल्ली-एनसीआर के प्रमुख जिलों में से एक है, लेकिन आपको ये जानकर हैरानी होगी की इस बड़े जिले में एक भी ट्रॉमा सेंटर नहीं हैं. हालांकि मनोहर सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सोनीपत में ट्रॉमा सेंटर बनाने का प्रस्ताव केंद्र सरकार को जरूर भेजा था, लेकिन फिलहाल ये ट्रॉमा सेंटर कागजों तक ही सीमित रह गया है.
अधिकारी सोनीपत में बनने वाले ट्रॉमा सेंटर के लिए बैठकें तो करते हैं, लेकिन कई विभागों के चक्कर में ये ट्रॉमा सेंटर अब तक बनना शुरू भी नहीं हो पाया है. बता दें कि मनोहर सरकार ने अपने पिछले कार्यकाल के दौरान सोनीपत में ट्रॉमा सेंटर बनाने के लिए प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन अभी तक उस प्रस्ताव पर कोई भी काम शुरू नहीं हो पाया है.
ये भी पढ़िए:अगर आप ड्राइविंग स्कूल चलाते हैं तो जरूरी है ये गाइडलाइन, नहीं तो रद्द हो जाएगा लाइसेंस
जिस संस्था में ट्रामा सेंटर बनाया जाना था वो शिक्षा विभाग के पास है, लेकिन शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग के बीच में ही इसकी जमीन को लेकर पेच फंसा हुआ है. सोनीपत जिले स्वास्थ्य अधिकारी जेएस पुनिया ने बताया कि सोनीपत में एक ट्रामा सेंटर बनना है और उसके लिए हम जमीन की तलाश कर रहे हैं.